बिहार के 11 जिले में भारी बारिश की चेतावनी, देखें अपने शहर का हाल : Weather


Bihar Weather Today : सूबे में पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर (Bihar Monsoon Update) पड़ा हुआ है. हालांकि, मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) के हिसाब से पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे बिहार वासियों

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

(People Of Bihar) को कल से थोड़ी राहत मिली है. बिहार में मानसून (Latest Bihar Monsoon Update) फिर सक्रिय होने लगा है. इस कारण राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान मानसून की गतिविधियों (Monsoon Activities) में

वृद्धि होने की उम्मीद जताई गई है। इस दौरान सूबे के कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना (Strong Possibility Of Heavy To Very Heavy Rain In The Districts) बन रही है।

अगले 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना

बताते चलें राजधानी पटना (Capital Patna) में अगले 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना (Chance Of Light Rain) है. जबकि, 01 August, 2023 से भारी वर्षा के आसार हैं. बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department)

ने समस्तीपुर, अरवल, औरंगाबाद, भोजपुर, गया और नालंदा (Samastipur, Arwal, Aurangabad, Bhojpur, Gaya and Nalanda) सहित 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है। (Bihar Weather Today).

तापमान में आई गिरावट

कल यानी शनिवार की बात करें तो Patna समेत 19 शहरों के अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में गिरावट आई. 37.8℃ गया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. जबकि, पटना का Maximum Temperature

36.7 ℃ रहा. शनिवार 29 July, 2023 को पटना और आसपास इलाकों में मौसम सुहाना बना रहा. हालांकि, धूप और बादल छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई, पर कई इलाकों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे.

जानिए अगले 24 घंटों का हाल

राजधानी पटना (Patna The Capital Of Bihar) समेत प्रदेश में मानसून (Bihar Monsoon Today) सक्रिय हो गया है. इसके प्रभाव से 01 August, 2023 से 03 August, 2023 तक पटना समेत कई जिलों में झमाझम वर्षा होने की संभावना

है. अगले 24 घंटों (Next 24 Hours) के दौरान पटना समेत सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात की संभावना (Chance Of Thunderstorms) है. वहीं, Kishanganj, Araria, Supaul, Jamui and Rohtas जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link