IBPS PO Recruitment 2023 : बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection- IBPS) द्वारा IBPS PO Bharti 2023 Official Notification आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो गया है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
आपको बता दें IBPS PO Bharti 2023 का आयोजन 3049 पदों पर किया जाएगा। IBPS PO Vacancy 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IBPS PO Bharti 2023- Short Details
Organization Name | Institute of Banking Personnel Selection- IBPS |
Category | Central Government Jobs |
Post Name | PO/ MT |
Total Vacancy | 3049 Posts |
Apply Mode | Online |
Online Apply Start Date | 01 August, 2023 |
Online Apply Last Date | 21 August, 2023 |
IBPS PO Prelims Exam Date | September / October, 2023 |
IBPS PO Mains Exam Date | November, 2023 |
Salary | ₹50000/- Per Month (Approx) |
Official Website | ibps.in |
IBPS PO Bharti 2023- Vacancy Details
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी IBPS PO Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, आईबीपीएस पीओ भर्ती कुल 3049 पदों पर निकाली गई है। इस IBPS PO Bharti 2023 में पदों की संख्या इस प्रकार रखी गई है।
Bank Name | No. Of Vacancy |
Bank of Baroda | NR |
Bank of India | 224 |
Bank of Maharashtra | NR |
Canara Bank | 500 |
Central Bank of India | 2000 |
Indian Bank | NR |
Indian Overseas Bank | NR |
Punjab National Bank | 200 |
Punjab & Sind Bank | 125 |
UCO Bank | NR |
Union Bank of India | NR |
Total Posts | 3049 |
IBPS PO Bharti 2023- Education Qualification
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी IBPS PO Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, आईबीपीएस पीओ भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास (Graduation Pass) होना चाहिए।
IBPS PO Bharti 2023- Age Limit
वेबसाइट पर जारी IBPS PO Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, IBPS PO Bharti 2023 के लिए न्यूनतम आयु (Minimum Age) 20 वर्ष और अधिकतम आयु (Maximum Age) 30 वर्ष तक रखी गई है।
इस IBPS PO Bharti 2023 में आयु की गणना 1 August, 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा OBC, EWS, SC, ST और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
IBPS PO Bharti 2023- Selection Process
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, IBPS PO Bharti 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन Prelims Exam, Mains Exam, Interview, Document Verification and Medical के आधार पर किया जाएगा
IBPS PO Bharti 2023- Application Fees
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी IBPS PO Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, IBPS PO Recruitment 2023 में General, OBC और EWS वर्ग के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क 850 रुपए रखा गया है।
जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपए रखा गया है। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क (Online Application Fees) का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
IBPS PO Bharti 2023- Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● Email ID
IBPS PO Bharti 2023- Apply Process
● इन IBPS PO Bharti 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)
● IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।
● Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।
● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।
● जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
● दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।
● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
Important Links
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें