बिहार के इन 15 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, यहां पढ़ें मौसम का हाल : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में इस बार मौसम का मिजाज (Bihar Weather Today) अब तक बदला-बदला ही रहा है। पूरी July, 2023 बीत गई लेकिन बारिश की कमी (Lack Of Rain) पूरे राज्य में देखने को मिली।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जैसी बरसात (Bihar Monsoon Update) की उम्मीद लोगों को होती है वैसा अभी तक देखने को नहीं मिला। हालात ऐसे हैं कि सूबे के अधिकांश किसान (Farmer) धान की रोपनी (Paddy Planting) तक नहीं कर सके हैं।

हालांकि, अब बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने बारिश को लेकर Big Update दिया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बिहार में आज 02 अगस्त, 2023 को 15 से ज्यादा जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं।

आज इन जिलों में बारिश के आसार

बताते चलें August, 2023 की आज दूसरी तारीख है। राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिले आज बारिश से सराबोर हो सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे पटना मौसम केंद्र ने ये पूर्वानुमान जताया है। राजधानी के अलावा Gaya, Bhojpur,

Kaimur, Buxar, Rohtas में जोरदार बारिश हो सकती है। इनके अलावा Arwal, Aurangabad, Jehanabad, Muzaffarpur, Saran, Sheohar, Sitamarhi, Vaishali में बारिश (Bihar Rain Alert) के आसार हैं।

इसलिए बन रहे बारिश के आसार

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के मुताबिक, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना दबाव आगे बढ़ने के आसार है। इसके उत्तर पश्चिम की ओर पहुंचने के आसार हैं। जिसके चलते दक्षिण बिहार के Kaimur, Rohtas,

Aurangabad, Gaya, Nawada, Buxar, Bhojpur, Jamui, Banka and Bhagalpur में भारी बारिश की संभावना है। बिहार के अधिकांश हिसों में 30 से 40 KM प्रति घंटा के साथ हवा (Air) चलने के भी आसार हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link