Patna Zoo : Tour


Patna Zoo : अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो बिहार की सबसे प्रसिद्ध स्थल पटना जु (Bihar’s Famous Place Patna Zoo) अपने 50वें वर्ष पर सभी पर्यटकों के लिए 3 महीने का महाजश्न दे रही है. ऐसे तो हमेशा ही इस Park में मनोरंजन के नए-नए व्यवस्था किए जातें हैं,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जिससे यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों की उत्सुकता बनी रहती है. और इस बार Patna Zoo ने महोत्सव का आयोजन किया है. जिसके बारे में हम आप सभी को अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक बतायेंगे.

Patna Zoo के मुख्य आकर्षण

वहीं बिहार राज्य की राजधानी पटना (Patna the Capital of Bihar) अपने दर्शनीय स्थलों के लिए विख्यात है, जिसे 1973 में एक चिड़ियाघर के तौर पर खोला गया था. हम आप सभी को यह भी बता दें कि, Patna Zoo न सिर्फ देश यहां तक कि विदेश में भी अपने दुर्लभ प्रजाति के जानवरों और पेड़ पौधों के लिए विख्यात है.

और इसकी गिनती देश के प्रसिद्ध चिड़ियाघरों में होती है. बता दें कि, यहां आप सभी को देश – विदेश के पेड़- पौधे, पक्षियों, स्तनपायी, सरीसृप एवं मछलियों की तरह – तरह की प्रजातियाँ देखने को मिलेंगी. और साथ ही आप सभी को मनोरंजन के लिए कई साधन भी मिलेंगे, जैसे-खिलौना Train, 3-D Theater, जंगल Tree – House.

यहां देश – विदेश के लोग घूमने आते है, और घूमने के बाद यहां की तारीफ करते नही थकते है. वहीं, Researchers के लिए भी Patna Zoo पसन्दीदा जगहों में से एक है, क्योंकि उन्हे यहाँ अपने Research के लिए सारी जानकारी बहुत आसानी से मिल जाती है. बता दें कि, Veterinary College के छात्र भी यहाँ जानवरों पर Research करने के लिए हमेशा ही आते रहतें हैं.

पटना जू में तीन महीने का जश्न

यदि आप भी प्रकृति प्रेमी हैं और दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधे और जंतुओं को देखना चाहतें हैं तो, Patna Zoo के 50वें साल के महाजश्न में शामिल होकर प्राकृतिक सौंदर्य का लुप्त उठा सकते है. और ये आप लिए बेहतरीन मौका है. जिसमे आप सभी को प्राकृतिक सौंदर्य का दृश्य देखने को मिलेगा.

आप सभी को यह सूचना दें कि, Patna Zoo पूरे 50 वर्ष का हो चुका है. और पिछले माह इसका स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया था. और 50वीं साल की खुशी में अपने स्थापना दिवस को अगले तीन महीने में जश्न के रूप में मनाने का बड़ा अहम फैसला लिया गया है. और इसकी जानकारी Patna के Director

Satyajit Kumar जी के द्वारा मिली है. उन्होंने कहा की नई दिल्ली के केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण द्वारा, वर्ष 2022 मूल्यांकन में बड़े चिड़ियाघरों में 4th स्थान पर Patna Zoo ने अपना जगह बनाया है और हाल ही में Zoo Ambassador प्रोग्राम भी शुरू किया है. और इसी के ख़ुशी में 50th साल पर महोत्सव देने का निर्णय लिया गया है.

पटना जू में तीन महीने में होने वाले कार्यक्रम

व्याघ्र सप्ताह – Patna Zoo Celebration

हम आप सभी पर्यटकों को यह सुचित किया जाता कि, यह सप्ताह 25-29 जुलाई तक आयोजित किया था. इसके अन्तर्गत अन्य तरह के बाघ संरक्षण केंद्रित प्रोग्राम्स का आयोजन किया गया. और सबसे दिलचस्प बात ये की, Assam Zoo से लाए गए काले तेंदुआ (बघीरा) कल आम लोगों को देखने के लिए Enclosure में छोड़ा गया था.

National Biologists Conference – Bihar Tourist Places

हम आप सभी को यह बता दें की, इस Patna Zoo Special Celebration में 5-7 August तक देश के सभी चिड़ियाघरों के Biologist का जुटान है. जिसमें बहुत से प्रख्यात विशेषज्ञ अपने अनुभव और ज्ञान (Sharing Experience And Knowledge) को साझा करेंगे.

और इसके साथ ही प्रख्यात चिड़ियाघरों के बेहतर प्रबंधन अनुभव को भी पर्यटकों के साथ साझा किया जाएगा. और इसमें आप सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. और सबसे अहम बात इस Conference में स्थानीय कॉलेजों / विश्वविद्यालयों के छात्रों / संबंधित विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया है.

डॉल्फिन सप्ताह, Patna ZOO – Bihar Tourist Places in Hindi

आपको खबर दें कि Dolphin सप्ताह पूरे 17-21 August तक मनाया जायेगा. इस हफ़्ता में Dolphin संरक्षण के प्रति संवदेना, प्रचार-प्रसार और आवश्यक ज्ञानवर्द्धन का कार्य Seminar / Expert – Talks /Exhibition के द्वारा होगा. इसके अलावा भी बिहार में पक्षी संरक्षण से सम्बद्ध किए गए कामों का भी प्रकाशन / सेमिनार आयोजित किया जाएगा.

जलीय वन्यप्राणी सप्ताह (3-4 सितम्बर, 2023 ), Patna ZOO – Bihar Tourist Places

बता दें कि, जलीय वन्यप्राणी सप्ताह पूरे 3 और 4 September को रहेगा. जिसमें कछुआ, ऊदबिलाव एवं घड़ियाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे जिसमें प्रख्यात विशेषज्ञ (Eminent Expert) अपने अनुभव यानी Experience को साझा करेंगे. जिससे सभी पर्यटकों को काफी कुछ जानने को मिलेगा.

गैंडा सप्ताह, Patna Zoo – Top Best Tourist Places in Bihar

वहीं पटना जू गैंडा संरक्षण कार्य (Patna Zoo Rhinoceros Conservation Work) में देश में प्रथम स्थान रखता है और इसी भूमिका को नजर में रखते हुए Central Zoo Authority New Delhi के अंतर्गत Patna Zoo Conservation Partner बनाया गया है.

सूचना दें कि, Patna Zoo के 50वें वर्षगांठ पर गैंडा सप्ताह को 20-22 September तक पूरे व्यापक तौर पर मनाया जाएगा, जिसमें Nepal तथा अन्य गैंडा पाए जाने वाले क्षेत्रों के विशेषज्ञ, बच्चे, वनकर्मी, जू-कीपर और आम आगंतुक भी हिस्सा लेंगे और इसके संरक्षण में जोरो शोरों से प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाएगा। जो देखने मे काफी दिलचस्प रहने वाला है.

वन्यप्राणी सप्ताह , Patna Zoo – Best Tour Palace in Bihar

यह Wildlife Week Patna Zoo के 50वें वर्षगांठ का अंतिम समारोह रहेगा. जो की पूरे 2 से 8 October तक आयोजित किया जाएगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link