Bihar Board Monthly Exam Date 2023 : बिहार के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर (Big News) है। दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक अब 9वीं से 12वीं के लिए
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
नियमित (Regular) तौर पर मासिक परीक्षा यानि Monthly Exam का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए Question Papers और Answer Sheets बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की ओर से उपलब्ध करायी जाएंगी।
बता दें इस पर होने वाले खर्चे का भुगतान शिक्षा विभाग की ओर से ही किया जाएगा। पहली बार होने वाली इस परीक्षा के लिए Guidelines तथा सितंबर और उससे अगले महीने की परीक्षा के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
क्या है मासिक परीक्षा लेने का उद्देश्य?
बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के इस फैसले से 9000 से ज्यादा + 2 स्कूलों के लिए एक साथ समय पर मासिक (Monthly), त्रैमासिक (Quarterly) और अर्ध मासिक परीक्षाएं (Half Monthly Exams) करवाई
जाएंगी। Questions Paper का स्तर और उनका पैटर्न भी पूरे प्रदेश यानि बिहार में एक जैसा और एक समय पर सेट होगा। हालांकि इस दौरान उत्तर पुस्तिकाओं (Answer Sheet) के मूल्यांकन की जिम्मेदारी स्कूल को ही सौंपी गई है।
कब-कब होंगी कक्षा 9वीं की मासिक परीक्षा?
बता दें कि 9वीं की होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षा September, 2023 में 25, 26,27, 29 और 30 तारीख को होंगी। वहीं October, 2023 में मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 को आयोजित की जायेगी, November, 2023 में 25, 27,
28, 29 व 30 और December, 2023 की परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 को Monthly Exam आयोजित होंगी। इसके अलावा कक्षा 9 की वार्षिक बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28 और 29 Feb. 2024 को दो पालियों में किया जायेगी।
कब-कब होंगी कक्षा 10वीं की मासिक परीक्षा?
आपको बता दें कि 10वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा September, 2023 में 25, 26, 27, 29 व 30 को ली जायेंगी। वहीं इनकी October, 2023 की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 को होगी, जबकि सेंट अप परीक्षा 23, 24, 25 व
27 November, 2023 को दो पालियों में आयोजित की जायेगी, December, 2023 की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 को होगी। फिलहाल. Bihar Board 10th Annual Exam 2024 की तारीखे अभी नहीं आई है।
कब-कब होंगी कक्षा 11वीं की मासिक परीक्षा?
इसके साथ ही 11वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा September, 2023 में 25, 26, 27, 29 व 30 को ली जायेंगी। जबकि October, 2023 की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 को और November, 2023 की परीक्षा 25, 27, 28, 29 व
30 आयोजित की जायेगी। इसके बाद December, 2023 की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 29 व 30 को होगी। वहीं वार्षिक परीक्षा March, 2024 में होने वाली है। इस दौरान बता दे कि विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) और
Business Studies की परीक्षा 21, 22, 23, 25 और 26 March, 2024 को दो पालियों में तय की गई है, जबकि कला संकाय की परीक्षा 21, 22, 23, 25, 26, 27 और 28 March, 2024 को दो पालियों में ली जायेगी।
कब-कब होंगी कक्षा 12 की मासिक परीक्षा?
वहीं 12वीं की अर्धवार्षिक परीक्षा September, 2023 में 25, 26, 27, 29 व 30 को ली जायेंगी। इसके बाद October, 2023 में सेंटअप परीक्षा होगी। इस दौरान विज्ञान (Science), वाणिज्य (Commerce) और Business Studies की
परीक्षा 26, 27, 28, 30 व 31 October, 2023 को ली जायेगी। इसके बाद कला संकाय की परीक्षा 26, 27, 28, 30, 31 October, 2023 के बाद 1 व 2 November, 2023 को दो पालियों में ली जायेगी। इसके बाद November, 2023 की
मासिक परीक्षा 25, 27, 28, 29 व 30 को, जबकि December, 2023 की मासिक परीक्षा 26, 27, 28, 29 और 30 को ली जायेगी। हालांकि Bihar Board 12th Annual Exam 2024 की तारीखे अभी तय नहीं है।
इस ऐप से देख पाएंगे रिजल्ट
आपको बता दें इन Bihar Board Monthly Exam के परिणाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination Board- BSEB की तरफ से जारी की जाने वाली एक ऐप पर अपलोड किए जाएंगे।
इस ऐप पर अपलोड किए गए इन Bihar Board Monthly Exam Result का अंत में विश्लेषण भी किया जाएगा, जिस स्कूल के Bihar Board Monthly Exam Result संतोषजनक मिलेंगे उन पर जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से विशेष
ध्यान देने के आदेश भी जारी किए जाएंगे, ताकि उन स्कूलों और उनके विद्यार्थियों के शिक्षण स्तर को सुधार कर भविष्य के लिए उनकी मदद की जा सके। वही मासिक परीक्षाओं (Bihar Board Monthly Exam) के लिए स्कूल को समय पर
सिलेबस पूरा करने के लिए बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के सभी आदेशों का भी पालन करना होगा। (Bihar Board Monthly Exam Date).
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें