Family Web Series: Web Series


Top 5 Family Web Series : अपने बहुत सारी Love, Action, Comedy, Romance, से भरी Movies और Web Series देख ली, और आप ऐसे Top Web Series की तलाश में है, जिसे आप सभी OTT Platform पर घरवालों के साथ बैठकर Popcorn खाते हुए मज़े में देखना चाहते है, तो

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी के लिए ‘फैमिली वाली’ 5 Best Web Series की सूची लेकर आये है. जिसे देखने के बाद आप सभी को अपने Family Drama के ही तरह लगेगा. साथ ही Family के साथ देखने तनिक भी हिचक महसूस नही होगा. वहीं यदि हम आज की Web Series या Movies की बात करें तो

अगर हम गलती से अपने Familyल के साथ बैठकर देखने लगे तो हमे लज्जा आने लगती है और हम वहां से निकल जाते है और ऐसे में हमे बीच मे ही Movie छोड़नी पड़ती है. क्योकि आजकल की ज्यादातर वेब सीरीज में इतने अधिक Bold Scene होते हैं कि हम उन्हें Family वालों के साथ बैठकर नहीं देख सकते.

वहीं कुछ Movies में तो हमे गालियां भी सुनने को मिलती है. और हम आप सभी को बता दें कि, OTT Platform पर इस तरह के कॉन्टेंट को लेकर काफी चर्चा भी हो रही है. यहां तक कि OTT अब इस तरह के हिंसक और अश्लील सीन्स पर कैंची चला सकती है.

Top 5 Web Series in Hindi

आज हम आप सभी ऐसी Web Series के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एकदम साफ-सुथरी हैं और आप सभी उन्हें Family के साथ बैठकर आराम से देख सकते हैं, और Film का आनंद उठा सकते है. इन Web Series में अभद्र भाषा का इस्तेमाल नही किया गया है और ना ही ऐसे सीन्स हैं कि आपको बीच में से उठकर जाना पड़े.

और यही नहीं, इन वेब सीरीज की कहानी ऐसी है, जो आपको एकदम रिलेटबल लगेंगी. और आप सभी को देखने बहुत मजा आएगा, और आप को अपने घर जैसी ही कहानी लगेगी. इन सीरीज में ‘गुल्लक’ से लेकर ‘पंचायत’ तक समिलित हैं.

गुल्लक – Gullak Family Web Series

5 Best Family Web Series List में नंबर वन पर “गुल्लक” Web Series का नाम आता है. क्योकि ये एक ऐसी Web Series है, जिसकी Story से हर मिडिल क्लास आदमी अपने आप को जुड़ता हुआ महसूस करेगा, Middle Class Family के दिलो पर राज करने वाली ये Web Series

दो भाइयों के बीच में प्यार भरी लड़ाई, पापा को अपने बच्चों से उम्मीदें, मां का कुर्बानियां और इन सबके बाद भी आपस में बेपनाह प्यार. और ऊपर से एक ऐसा पड़ोसी, जिसको ताक झांक करने आदतें, देखने को मिलेगी. ये Web series आप सभी को कुछ इस तरह मजा देगा.

वहीं इसके पहले पार्ट ने हर किसी के दिलो में अपना जगह बना लिया था, और फिर दूसरा और तीसरा पार्ट को भी इसलिए Release किया गया, और दर्शकों से इन्हें भी बेहद प्यार मिला. बता दें की, इस Best Family Web Series को Shreyans Pandey जी ने Create किया है.

साथ ही इस शो में जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मयूर, सुनीता राजवर समेत कई और दिग्गज कलाकार भी शामिल थे, जिन्होंने दमदार Acting से लोगों का दिल जीत लिया. वहीं आप ये शो Sony Liv पर देख सकते हैं.

पंचायत – Panchaat Top Web Series in Hindi

5 Best Family Web Series List में अगला नाम ‘पंचायत’ Web Series का आता है और ये एक ऐसी Web Series है, जो आपको खुद से अवगत करती है। क्योंकि इस Web Series में शहर की भीड़ में गुम हुये लोगों को वापस उनके गांव ले आने का रास्ता दिखाती है।

गुजरे दिनों की यादों को ताजा करती है। वहां के रहन-सहन को बहुत नजदीक से दिखाती है। वहां की परेशानियों से आपको अवगत कराती है। वहीं इसके दो सीजन देखने को मिल जायेंगे। जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया। और इसलिए Makers अब इसके तीसरे सीजन को Release करने का फैसला लिया है।

वही इसके Release होने का लोगों में काफी क्रेज नजर आ रहा है, सभी बेसब्री से इंतजार है. शो में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय और सान्विका सहित कई बेहतरीन अभिनेता शामिल हैं. जिन्हों अपना बेहतरीन अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया है. आप इसे Amazon Prime Video पर बड़ी ही आसानी से देख सकते हैं.

ये मेरी फैमिली – Top 5 Family Web Series in India

अगर आप सभी को Comedy Drama से भरा हुआ Best Web Series देखना चाहते है तो ‘Yeh Meri Family’ web Series देखना आपके लिए हँसने के पिटारा को खोल देगी. और आप हँस – हँस के लोट – पोट हो जाओगे. क्योंकि ये Web Series पूरे Comedy Drama से भरपूर है.

इस Best Comedy Drama Web Series को Sameer Saxena ने The Viral Fever के लिए Create किया. और इसकी काहनी सौरभ खन्ना जो एक महा लेखक के द्वारा लिखी गई है. इसमें 12 साल के हर्ष गुप्ता की कहानी को प्रकाशित किया गया है. जो आपको 90 के दशक में ले जाती है. इस Web Series से आपको अपना बचपन याद आ जाएगा.

Video Games, Comics, दोस्ती, आउटडोर गेम्स… सबकुछ ऐसे पर्दे पर दिखाया गया है, जैसे ये हमारी ही कहानी हो. वहीं इस Web Series में में विशेष बंसल, मोना सिंह, आकर्ष खुराना सिहत कई अभिनेता ने अपना अहम Role अदा किया है. आप इसे Prime Video, Netflix पर इसके दोनों सीजन देख सकते है.

कोटा फैक्ट्री – Kota Factory Top Web Series in Bollywood

हम आप सभी को बता दें कि, कोटा फैक्ट्री’ Famous Web Series में से एक है. ये Top Web Series देखना आपके लिए काफी Helpful रहेगी, क्योंकि इसमें भविष्य बनाने के लिए एक बच्चे को किन-किन दौड़ से गुजरना पड़ता है, यहां तक कि Admission से लेकर Hostel Life तक, इस Best Web Series में

आप सभी को ये सब कुछ देखने को मिलेगा. इसे भी सौरभ खन्ना जी ने Create किया है। आपकक इसमें कोटा, राजस्थान में पढ़ने वाले बच्चों की कहानी को पर्दे पर दिखाया गया है. साथ ही कोटा, जो Coaching Centers के कारण Educational Hub है, जिसे प्रकाशित किया गया है। आप सभी को इसमें जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, आलम खान, रंजन राज और रेवती पिल्लई समेत

कई अभिनेता देखने को मिलेंगे. इसके पहले ओर दूसरे Season को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और अब इसके तीसरा Season आने का लोगों में इंतजार है जो जल्द ही आने वाला है. इसके दोनों आप Season को आप बड़ी ही आसानी से नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

एस्पिरेंट्स – 5 Best Family Web series

बता दें कि, कोटा फैक्ट्री’ की तरह ही ‘Aspirants’ वेब सीरीज भी देखने को मिलेगी. इसमे आप सभी को IIT में जाने के लिए बच्चों का स्ट्रगल को प्रकाशित किया गया. जो आपको बेहद पसंद आएगा. साथ ही इसमें Civil Services की तैयारी कर रहे एडल्ट्स की कहानी को भी प्रकाशित किया गया है. जो दर्शकों का दिल छू लेती है,

सच से अवगत कराती है. इस शो को ऐसे बनाया गया है कि दिल्ली के करोल बाग में रहकर IAS बनने का सपना देख रहा हर स्टूडेंट इससे खुद को रिलेट कर पाएगा. इस Web Series में अरुनभ कुमार और श्रेयांस पांडे ने मिलकर Create किया है. इसमें नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा जैसे महानायक ने Role अदा किया है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link