बीटेक में 1 साल में सर्टिफिकेट, 2 साल पर डिप्लोमा व 4 साल में मिलेगी डिग्री, जानें इसके फायदे नुकसान : Career


New BTech Education Policy : अगर आप एक विद्यार्थी हैं और आप BTech करना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आप के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. हम आप सभी को बता दें कि, भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Tripleit) में वर्तमान सत्र 2023-2024 में Admission लेने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

वाले BTech के Students के लिए अच्छी खबर है. अब Students को उनकी पढ़ाई की अवधि के अनुसार Surficate, Diploma और Degree दिया जाएगा. New Education Policy (NEP) के तहत इस साल New Entrants को Multiple Exit और Multiple Entry का विकल्प दिया जाएगा.

आप सभी को बता दें NEP के तहत बीटेक के पाठ्यक्रम को नए सिरे से इसी तरह डिजाइन भी किया गया है. August 7th को होने वाली सीनेट की बैठक (Senate Meeting) में Multiple Exit और Multiple Entry का प्रस्ताव मंजूरी (Offer Approval) के लिए रखा जाएगा. मंजूरी मिल जाने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

इस बार Admission लेने वाले BTech के सभी Branches में विद्यार्थियों पर यह लागू होगा. पुराने छात्रों की पढ़ाई पहले की तरह ही रहेगी. आप सभी को तो पता है कि, BTech चार साल का होता है. चार साल की पढ़ाई के बाद विद्यार्थियों को Degree दी जाती है.

New Order के मुताबिक BTech में First Year की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों को BTech इन Certificate दिया जाएगा. दो साल पढ़ाई करने के बाद B.Tech in Diploma तो Three years पढ़ाई करने वालों को BS (Bachelor of Science) की Degree प्रदान की जाएगी. Four Years की करने वाला विद्यार्थी B.Tech की डिग्री का हकदार होगा.

हम आप सभी को बता दें कि, संस्थान के निदेशक प्रो. शरद मुकुल सुतावने ने बताया कि, नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत पाठ्यक्रम Design कर लिया गया है. जुलाई व अगस्त में प्रवेश लेने वाले छात्रों को Multiple Exit व Entry का विकल्प मिलेगा.

बीटेक के दो ब्रांचों में होता है प्रवेश

संस्थान में वर्तमान में B.Tech की दो Branches में पढ़ाई होती है. B.Tech IT (Information Technology), B.Tech EC (Electronics & Communication) में प्रवेश होता है. इसके अलावा बीटेक आईटी में Business in Informatics Specialization है. दोनों Courses में तकरीबन 429 सीटें हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link