Highest Salary Jobs: कई युवा ऐसे भी होते हैं जो College Life को Serious नहीं लेते, जिससे आगे चलकर उनके Career को नुकसान होता है। और उसके बाद उनके पास पछताने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं रह जाता। वे Graduation और
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Post Graduation करते समय ऐसे विषय और Course चयन कर लेते हैं, जिसमें आगे चलकर उनको अपनी Degree पर पछताना पड़ता हैं। क्योंकि इतना पढ़ने के बाद भी उन्हें उनके उम्मीद के अनुसार एक अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है।
ऐसे में College में सही Subject न ले पाना या बिना सोचे-समझे किसी भी Course में Admissions लेने से अच्छा है किसी से सही Guidance लेना। आज हम आप सभी को कुछ ऐसी Field के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें आप अपना सुनहरा Career बना सकते हैं.
Software Architect – ये एक तरह के Specialist होते हैं जो Coding जैसे तकनीकी मानकों पर काम करते हैं। ये Design विकल्प बनाकर और Coding जैसे तकनीकी मानकों को निर्धारित करके Development Process को और आसान बनाते हैं। Software Architect को 45 लाख रुपये तक का सालाना Package मिलता है।
Systems Analyst
हम आप सभी को बता दें कि, Systems Analyst को Business Technology Analyst भी कहते हैं। इन IT Specialist को Information Systems के Analyst Design और Implement में महारत हासिल होती है। इस Profession नें युवा 16 लाख रुपये सालाना Salary Packages आसानी से उठा सकते हैं।
Product Manager
Product Manager का काम ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए Products तैयार करने का होता है. ये Physical और Digital दोनों ही तरह से Product का Business Idea तैयार करने के लिए जिम्मेदार होते हैं. इसके अलावा इन्हें Product के Launch तक की सभी व्यवस्थाओं और बदलाव पर नजर बनाए रखना होता है. इस Product में आकर आप साल के लगभग 25 लाख रुपये तक का Package प्राप्त कर सकते हैं।
Full-Stack Developer
ये Professionals Full-Stack Developer Front-End और Back-End Development दोनों में काम करते हैं। ये Client और Server दोनों Software तैयार कर सकते हैं। इनका काम Product Concept से Development के सभी स्टेज निर्धारित करने का भी होता है. इन्हें सालाना लगभग 11 लाख रुपये मिलता है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें