क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो ये फॉर्मूला रखें याद, कभी नहीं चूकेगी EMI और ना ही आएगा कर्ज का बोझ : Finance


Credit Card : अक्सर लोग Credit Card अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल करते है, और करना भी चाहिए। लेकिन कुछ गलतियों के कारण इनपर ये Credit Card भारी पड़ जाता है। वहीं Credit Card इस्तेमाल करते वक्त हमसे कुछ न कुछ गलतियां हो जाती है। जिसके कारण से हम कर्ज के बोझ में दब जाते हैं।

अब कर्ज का बोझ कैसे आप पर पड़ता है ये हम आप सभी को बताते है मान लीजिए आपको 50 हजार का एक Laptop लेना है। और आपका लेना बेहद जरूरी है काम के लिए, पर हो सकता है कि आप एक साथ 50 हजार Payment करने में सक्षम न हो।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Credit Card Loan

तो ऐसे में आप चुनते हैं Credit Card से पैसे देकर EMI चुकाने का विकल्प। जो काफी हद तक सही रहता है, इसमें थोड़ा Interest लगता है, पर ये एक Best विकल्प है जिससे आपके बजट पर ज्यादा असर ड़ाले बिना ही आपको जरूरत का सामान खरीदने की सुविधा उपलब्ध करता है। पर Problem यहां से शुरू होता है क्योंकि, Credit Card का ज्यादा उपयोग आपको बड़ी मुसीबत में भी डाल सकता है।

Credit Card Usage

Experts के मुताबिक बता दें कि, यदि आप अपनी Credit Card के 30 फीसदी से ज्यादा खर्च करते हैं तो Bank इसे उधार पर लेने कि नजर से देखती हैं, जिसका असर आपके Credit Score या CIBIL Score पर देखने को मिलेगा।

वहीं यदि आप Job Person हैं तो अमूमन Bank आपको Credit Card पर Salary के दोगुने Amount तक की Credit Limit देती हैं। अगर आपकी Salary 50 हजार है तो Bank वाले आपको One Lakh तक की Limit दे देती हैं। अब ऐसे में कई लोगों को ये लगता है कि वो ये पूरी Limit Exhaust कर सकते हैं।

वो इधर – उधर खर्चे Credit Card से करते रहते है। पर और कई बार उन्हें Credit Card का बिल Pay के लिए भी लोगों से उधार लेने की जरूरत आन पड़ती हैं। इससे लोगों के जीवन मे कर्ज की एक साइकल शुरू होती है, जिससे बाहर निकल पाना एक बड़ा संघर्ष बन जाता है।

कर्ज के बोझ से बचने का फॉर्मूला – How to Avoid Credit Card debt

यदि आप Credit Card का Use बेवज़ह भी करते रहते है तो आप सभी के लिए Best Advisable के तौर पर हम आप सभी को बताते है कि, Credit Limite के 30 फीसदी का ही उपयोग में लाएं। और Expert भी यहीं मानते है,

यानी की यदि आपकी Credit Limite 1 Lakh की है तो Credit Card पर 30 हजार से ज्यादा खर्च बिल्कुल ना करें। और आप सभी के लिए 30 फीसदी बिल Pay करना बेहद आसान होगा, और इसके लिए आपको किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है।

Credit Card अच्छा बनाए रखने के और क्या तरीके हैं – Credit Card Tips

अगर आप भी यही चाहते है कि, हमारा Credit Score अच्छा रहे तो इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप अपने Credit Card का बिल समय पर भरें। अगर Bil का पूरा पैसा नहीं Pay पा रहे हैं तो बिल का Minimum Amount Due Date से पहले

pay की कोशिश करे और उसे जरूर भरें। और सबसे अहम बात ये है कि आप पूरा Bil Pay करें, क्योंकि इससे आपके Bill Payment की एक अच्छी History बनती है। इससे आपका CIBIL Score Build भी होता रहता है। अब हम आप सभी को ये बताते है कि Experts इस पर क्या कहते है।

Experts के मुताबिक आप अपने पुराने Credit Cards को बंद न कराएं। उसे चलाते रहने दें, क्योंकि जितना पुराना आपका Credit Card होगा, उतना लंबा Record आप सभी के Payment का होगा और वो आपके CIBIL Score के लिए और भी ज्यादा अच्छा रहेगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link