इन 5 वेब सीरीज को देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल, आंखें हो जाएंगी नम, कहानी दिल को छू जाएगी : Web Series


Best Emotional Web Series Hindi : अगर Best Emotional Web Series के तलाश में है तो हम आप सभी के लिए OTT Platform पर मौजूद Top 5 Emotional Web Series लेकर आये है वही, OTT Platform अपने प्रिय दर्शकों को दुनिया भर के Content तक पहुंचने की जगह दी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

साथ ही ये अभिनेता और निर्माता अपने प्रिय दर्शकों का दिल जीतने का असम्भव प्रयास करती रहती है। यहां तक कि World की Top Web Series को अपने प्रिय दर्शकों के लिए लेकर आती है। और उन्ही में से कुछ Web Series ऐसे भी है, जिन्हें देखकर आप काफी भावुक हो जाएंगे।

इस सीरीज की कहानियों की चर्चा हर किसी के ज़ीवा पर रही है और उसपर अपना प्यार भी लुटाया। और इसलिए हम आप सभी प्रिय पाठकों के लिए Best 5 Emotional Web Series List लेकर आये है। तो चलिए जानते है हमारे Best 5 Emotional Web Series List में कौन – कौन से Series का नाम आता है।

Aspirants – Top Emotional Web Series

हमारे Best 5 Emotional Web Series List में नंबर एक पर आता है “एस्पिरेंट्स सीरीज” का नाम, क्योंकि इस Series में तीन UPSC उम्मीदवारों की यात्रा की कहानी पर बेस्ड है यानी केंद्रित है। Series में उनकी दोस्ती को प्रकाशित किया गया है।

दिखाया गया है कि, जैसे-जैसे वे Success होने की ओर बढ़ते हैं, चीजें और भी उलझती जाती है। वहीं हम आप सभी को बता दें कि TVF की ये Series 2021 की Indian Web Series List में Top पर रहा। इसमे 3 दोस्तों – अभिलाष, श्वेतकेतु (एसके) और गुरी, Aspirants की कहानी में सभी बाधाओं के बाद भी,

UPSC उम्मीदवार होने के संघर्ष और उनकी दोस्ती के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। वहीं इस Top Web Series में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित परिहार, अभिलाष थपलियाल, नमिता दुबे और सनी हिंदुजा जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने अपना अहम Role अदा किया है जो आपके दिल को जरूर छू लेगी।

Gullak – Top Emotional Web Series

आपको बता दें कि ये हमारे Best 5 Emotional Web Series List के अगले स्थान पर आता है। क्योंकि अभी तक जिस किसी ने भी “Gullak” Web Series को देखा है उसने तारीफों की पुल बांध दी है। वो इसलिए कि यह एक मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है।

जो लोगो को अपने आप से मिलवाता है। बता दें कि, Mishra ‘परिवार’- Shanti (गीतांजलि कुलकर्णी), Santosh (जमील खान), ‘बड़ा बेटा’ Annu (वैभव राज गुप्ता) और ‘छोटा बेटा’ Aman (हर्ष मयार) ने इसमें अहम भूमिका में नजर आये है। वहीं इस Series भी आ गया है जिसे दर्शकों द्वारा बेहद प्यार मिला और

इसके अगले यानी चौथे Season का लोगो मे बेसब्री से इंतजार है। वहीं आपको बता दें कि, एक छोटे से उत्तर भारतीय शहर पर आधारित, Top Web Series Gullak ने कई पुरस्कार भी जीते है। वहीं ओर आप से बड़ी ही आसानी से इसे आप Sony Liv पर देख सकते है। वहीं हम ये दावा कर रहे है कि, इस सीरीज को देखकर आपके आंखों में आंसू जरूर आएंगे।

Panchayat – Emotional Web series in India

बता दें कि, Jitendra Kumar, Neena Gupta, Chandan Roy और Raghubir Yadav दिग्गज अभिनेताओं ने अपने Best अभिनय से लोगो का दिल जीत लिया, और दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी इस Best Emotional Web Series “पंचायत” को दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया गया है।

वही इसके तीसरे Season का लोग इंतेजार कर रहे है जो इसी साल आने वाला है। बता दें कि, एक Drama Comedy Web Series जो Engineering Graduate अभिषेक की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है। बेहतर नौकरी पाने में असमर्थ होने के बाद, अब वह एक पंचायत कार्यालय के सचिव के रूप में समलित होने के लिए उत्तर प्रदेश के एक दूरदराज के गांव में जाता है।

जहाँ से एक दिलचस्प सफर शुरू होता है। इसके बाद क्या हुआ ये तो आपको Series देखने के बाद ही पता चलेगा। पंचायत Web Series में जितेंद्र कुमार जी ने अभिषेक त्रिपाठी की भूमिका में नजर आये है। वहीं Media Reports के मुताबिक

पंचायत 2 के लिए अभिनेता ने प्रति एपिसोड 50,000 रुपये की Fees ली है। साथ ही Media Report के मुताबिक 8 Episode के लिए उन्होंने कुल 4 लाख रुपये लिए थे। बता दें कि शो दीपक कुमार मिश्रा के अंतर्गत निर्देशित, चंदन कुमार जी के अंतर्गत लिखित और टीवीएफ के अंतर्गत निर्मित है।

Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd.

अगर आप घरेलू Web Series देखना चाहते है तो आप सास बहू अचार प्रा. लिमिटेड को देख सकते है जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों जैसे Anjana Sukhani, Amrita Subhash and Anandeshwar Dwivedi प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए है।

बता दें कि, इस कहानी में सास बहू अचार प्रा. लिमिटेड, अपूर्व सिंह कार्की के अंतर्गत निर्देशित, सुमन के Life के इर्द-गिर्द घूमती रहती है जो अपने पति Dilip (अनूप सोनी) से अलग हो गई है, और अपने बच्चों जूही (मनु बिष्ट) और रिशु (निखिल चावला) की Custody के लिए लड़ दिखेंगी।

अब ऐसा करने के लिए, सुमन अपने घर के बने अचार व्यवसाय ( Pickle Busines ) पर Depend रहती है। और आर्थिक रूप से स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करती नजर आएगी। ये कहानी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करती है।

Ghar Waapsi – Top Emotional Web Series in India

हम आप सभी को बता दें कि, Top Emotional Web Series ” Ghar Waapsi” में आप सभी को रुचिर अरुण अंतर्गत निर्देशित पारिवारिक ड्रामा में Vishal Vashisht, Anushka Kaushik, Akanksha Thakur, Vibha Chhibber and Atul Srivastava जैसे महान कलाकार

मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आप सभी इसे Disney+Hotstar पे आप देख सकते है। साथ ही ये Web Series शेखर (विशाल वशिष्ठ) के इर्द-गिर्द घूमती रहती है, जो Bangalore में अपनी उच्च-भुगतान वाली नौकरी से निकाले जाने के पश्चात अपने गृहनगर वापस आता है।

हालांकि, इसे अपने परिवार से गुप्त रखने का अहम फैसला लेता है, वहीं पर इस Web Series में कई ऐसे जगह आता है, जिसे देखकर आपको अपने परिवार की याद आ जाएगी। और फिर आपको उनकी अहमियत का पता चलेगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link