तत्काल टिकट बुक करते समय हर बार आती दिक्कत, टाइमिंग के इस खेल को समझें, आगे से आजमाएं यह तरीका : IRCTC


Railway Knowledge : जब भी हम कही जाने की प्लानिंग करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में ट्रेन से यात्रा करने की बात आती है। क्योंकि ट्रेन की यात्रा काफी रोमांचक आरामदेह होती है। यह बात तो आप सभी जानते हैं कि, ट्रेन से यात्रा करने से पहले Ticket Book करनी होती है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और ट्रेनों में यात्रा के लिए रोजाना लाखों लोग Tatkal Ticket Book कराते हैं, पर Confirmed Ticket कुछ ही लोगों को मिल पाती है। इसके पीछे की वजह है Limited Seats और असीमित यात्री। अक्सर देखा जाता कि, ज्यादातर यूजर्स तत्काल विंडो खुलते ही Login करते हैं

और Site नहीं चलने या एरर आने के कारण से Ticket Booking में परेशानी होती हैं, जब तक वे Login करते हैं तब तक Waiting आ जाती है। अब सवाल यह उठता है कि, ऐसा क्या करें कि झट से Login हो जाए और Confirm Seat मिल जाए

हम आप सभी को बता दें कि, AC Coach में तत्काल बुकिंग की Timing सुबह 10 बजे और Sleeper में 11 बजे होती है। इसलिए लोग अपनी नज़र घड़ी पर बनाए रखते हैं जैसे 10 बजे Login करें और Ticket Book करें, पर जैसे ही 10 बजते हैं.

IRCTC की Site पर Traffic के कारण काफी देर तक Users Login नहीं कर पाते हैं। ये तो हमने समस्या के बारे में आप सभी को बताया, अब हम आप सभी को इसका समाधान बताते हैं।

हम आप सभी को बता दें, Tatkal Tickets की उच्च मांग और सीमित उपलब्धता के कारण, बुकिंग प्रक्रिया काफी मुश्किल रहती है। इसलिए Tatkal Ticket Booking में समय का सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है।

बस कुछ सेकेंड की देरी होने के कारण आपको Tatkal Ticket नहीं मिलती, लेकिन समय लॉगिन कर लिया तो Confirm Seat मिलने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए जरूरी है कि, यहां बताए जा रहे Tips को Follow करें।

आप सभी को बता दें कि, IRCTC की Website पर Tatkal Ticket Booking कराने के लिए हमेशा 5 से 10 मिनट पहले Login करना चाहिएएक बात का ध्यान रखें की, ठीक 10 या 11 बजे Login करने पर अक्सर परेशानी आती है।

Tatkal Ticket Book कराने से पहले आपको MyProfile में Master List बना लेनी चाहिए, ताकि यात्रियों के नाम, उम्र और लिंग समेत दूसरी जानकारियां देने वाला समय बच जाए

Master List बनाने के बाद आपको Travel List बनानी होती है और Master List के अंदर आपको Travel List मिल जाती है। जिसमें यात्रा का विवरण जैसे- तारीख, कहां से कहां तक जाना है, आदि जानकारी देनी होती है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link