बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 अगस्त से शुरू हो रहा रोजगार मेला, ₹14 हजार से शुरू होगी सैलरी! : Career


Bihar Job Fair 2023 : क्या आप बेरोजगार है? अगर आपका जवाब हां है, तो आप सभी बिहार के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। क्योंकि बिहार श्रम संसाधन विभाग (Bihar Labor Resource Department) और

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सीतामढ़ी जिला नियोजनालय के संयुक्त रूप से Rojgar Mela का Events करने जा रही है। जिसमें Bihar State के सभी बेरोजगार युवाओं को मनचाहा Rojgar पाने का सुनहरा अवसर है। और इसलिए हम अपने इस लेख में आप सभी को पूरे विस्तारपूर्वक Sitamarhi Job Fair के बारे में जानकारी देंगे।

हम आप सभी को यह बता दें कि, इसमें Bihar Government की तरफ से कई बाहरी कंपनियां को आमंत्रित किया गया है, जो बिहार के प्रतिभाशाली युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान करेगी।

वहीं हम आप सभी को यह भी जानकारी दें कि, District के बेरोजगार युवाओं को रोजगार Provide करने के लिए ‘G4S Millennium Skill Assessor‘ नामक कंपनी के अंतर्गत 10 August को Job Camp लगाया जा रहा है। साथ ही हम आप सभी को बता दें कि, दो पदों पर बहाली की जाएगी। जिसमें एक है Security Guard और दूसरा Post Supervisor का निर्धारित है।

वही पर Security Guard के कुल 1000 Post पर, तथा Supervisor के 50 Post पर बहाली की जाएगी। जिसमें Bihar के योग्य युवाओं का इस Camp में चयनित किया जाना है।

हम आप सभी को बता दें कि, इस बहाली की सूचना से जिले के हजारों बेरोजगारों युवाओं में खुशी व्याप्त है। साथ ही District Planning Officer Nand Kishore Shah जी ने Media Report के माध्यम से जानकारी दी कि, जिले के तमाम शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए यह एक बेहतरीन सुनहरा अवसर है।

Important Document – Bihar Rojgar Mela

जिसमें इच्छुक बेरोजगार युवक Curriculum vitae, educational certificates, Aadhaar card, two passport size photographs, PAN card, bank account, Kovid certificate एवं जिला नियोजन कार्यालय के

निबंधन की छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि यानी 10 August को सुबह 11.00Am बजे से शाम 4.00Pm बजे तक Job Camp में भागीदारी होकर इसका पूरा – पूरा लाभ उठा सकते हैं।

Education Qualification – District Level Rojgar Mela

District Planning Officer Nand Kishore Shah जी ने जानकारी देते हुये कहा कि, Supervisor के पद पर लाभार्थियों का Graduation Passed होना अनिवार्य है। वही Security Guard के लिए 10वीं पास होना अतिआवश्यक है। और साथ ही दोनों पदों के लिए Age Limit 18 से 40 साल निर्धारित है।

Salary Bihar Job Fair 2023

हम आप सभी Bihar वासियों को जानकारी दें को, कंपनी के हवाले से उक्त पदाधिकारी ने कहा कि दोनों पदों के लिए Salary बेहद आकर्षक है। क्योंकि Supervisor के लिए 19,500 से 24,500 और Security Guard के लिए Salary 14,000 रुपये से 22,000 रुपये निर्धारित है।

और उन्होंने ये भी बताया कि, पूरे जिले भर में 10 से 31 August तक Jop Capm लगाकर उक्त कंपनी के अंतर्गत 1050 Posts के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। और साथ ही नियोजन पदाधिकारी यानी Planning Officer के द्वारा जानकारी मिली कि First दिन यानी 10 August को संयुक्त श्रम भवन में ही कंपनी का Camp का आयोजन किया जाएगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link