Children PPF Account 2023 : हमें अपने भविष्य के लिए अच्छा Bank Balance रखना जरूरी है. यही Bank Balance हमारे आपातकाल में हमारी सहायता करते हैं अगर सही तरह से पैसों को अच्छी योजनाओं के साथ निवेश किया जाए तो अच्छा Bank Balance बनाया जा सकता है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
अगर आप भी अपने बच्चों की बेहतर भविष्य के सपने देखते हैं तो इसकी तैयारी आप सभी को अभी से ही शुरू करनी होगी. आज हम आप सभी को एक ऐसी Scheme के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप अपने बच्चों के नाम से पैसे जमा कर सकते हैं.
इस Plan के माध्यम से आप सभी को शानदार ब्याज के साथ कई तरह के लाभ मिलते हैं. आप अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं. और हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से इस स्कीम से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.
बच्चों के नाम पर खोल सकते हैं PPF अकाउंट?
हम आप सभी को बता दें कि, बड़ों की तरह बच्चों के नाम पर भी PPF Account खोला जा सकता है. हालांकि, यह बच्चों के माता या पिता की ओर से ही खोला जा सकता है और इसे PPF Accounts for Minors. कहा जाता है.
एक नाबालिग बच्चे के नाम पर माता या पिता एक ही PPF Account खुलवा सकता है. और अगर किसी के दो बच्चे हैं तो एक बच्चे का Minors PPF Account मां के नाम पर और दूसरे का Minors PPF Account पिता के नाम पर खोला जा सकता है. एक बच्चे के नाम पर माता-पिता दोनों PPF Account नहीं खोल सकते हैं.
PPF Account की खासियत
- PPF Account सुरक्षित निवेश का एक लोकप्रिय विकल्प (Popular Choice) है.
- इसमें हर साल 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं.
- मौजूदा समय में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है.
- PPF का Maturity Period 15 साल का होता है. इसके बाद इसे पांच साल के आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
- PPF में निवेश पर Income Tax की धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की छूट मिलती है.
क्या बच्चा हैंडल कर सकता अपना PPF Account ?
हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि, 18 साल पूरा करने के बाद ही बच्चा अपना PPF Account Handle कर सकता है. इसके लिए Minor से Account को मेजर करने का आवेदन देना होगा. हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों जैसे बिमारी या इलाज के लिए Minor PPF Account पांच साल में ही बंद किया जा सकता है.
Children PPF Account 2023 F&Q
सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) जैसी डाकघर योजनाओं में निवेश के लिए वित्त मंत्रालय ने पैन और आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है। 31 मार्च 2023 को सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इससे पहले, कोई भी अपना आधार नंबर बताए बिना निवेश कर सकता था।
नाबालिग का पीपीएफ खाता खोलने के लिए आयु सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं है । हालाँकि, किसी नाबालिग का पीपीएफ खाता केवल उसके माता-पिता/अभिभावक द्वारा ही संभाला जा सकता है जब तक कि खाताधारक 18 वर्ष का न हो जाए।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें