बिहार यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में अनुसासन में रहने पर मिलेंग 2.5 नंबर, नियम लागू : BRABU


BRABU 04 Year UG Course 2023 : चार वर्षीय स्नातक (BRABU 04 Year UG Course) में छात्रों को अनुशासित यानि Disciplined रहने के भी नंबर (Marks) मिलेंगे। Choice Based Credit System- CBCS के तहत यह नया

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

नियम लागू किया गया है। छात्रों को उपस्थिति (Attendence) के साथ अनुशासन यानि Discipline के नंबर जोड़कर मिलेंगे। Choice Based Credit System- CBCS में छात्रों को उपस्थिति के लिए पांच अंक दिये जाने हैं।

इनमें अनुशासन भी जुड़ा है। शिक्षकों (Discipline) ने बताया कि अगर छात्र अनुशासित यानि Discipline में नहीं रहते हैं तो 2.5 नंबर काट लिये जायेंगे। (BRABU 04 Year UG Course).

75% हाजिरी जरूरी

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि Class करने के साथ कॉलेजों में छात्रों को अनुशासित यानि Discipline में रहना भी अनिवार्य है, नहीं तो Attendance के पूरे अंक

नहीं दिये जायेंगे। Internal Exam में बैठने से भी रोका जा सकता है। उन्होंने बताया की स्नातक और पीजी (BRABU UG & PG) की कक्षाओं में 75 प्रतिशत उपस्थिति यानि Attendance जरूरी है। इससे कम उपस्थिति (Attendance) पर छात्रों

को सेमेस्टर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा। बताया कि हमलोग लगातार Classes में उपस्थिति की Monitoring करेंगे। सभी प्राचार्यों को पत्र लिखकर उपस्थिति का रिकार्ड तैयार (Record Ready) करने को कहा गया है।

इन छात्रों पर होगी कार्रवाई

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि BRA Bihar University- BRABU के अधिकारी भी कॉलेजों में जाकर कक्षाओं का औचक निरीक्षण करेंगे।

लगातार अनुपस्थित (Absent) रहने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उनका Admission भी रद्द किया जा सकता है। कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति (Attendence) पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है।

एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से पढ़ाई शुरू

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि राजभवन की तरफ से जारी एकेडमिक कैलेंडर के हिसाब से बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में

पढ़ाई शुरू हो गई है। उन्होंने बताया की 11 September, 2023 से 16 September, 2023 तक मिड सेमेस्टर की परीक्षा होगी। 21 November, 2023 से 15 December, 2023 तक सेमेस्टर की फाइनल परीक्षा होगी।

अनुशासित नहीं रहने पर अभिभावक होंगे तलब

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार यूनिवर्सिटी में जो विद्यार्थी अनुशासित यानि Discipline में नहीं रहेंगे, उनके अभिभावक भी तलब किये जायेंगे।

कॉलेज से ऐसे छात्रों के Guardian के घर पत्र भेजा जायेगा और कहा जायेगा कि छात्र या छात्रा ने कालेज में क्या अनुशासनहीनता की है। छात्र जितने दिन Absent रहेंगे, उसकी जानकारी भी Guardian को दी जायेगी।

Discipline में नहीं रहने पर कटेंगे इतने अंक

BRA Bihar University- BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार यूनिवर्सिटी में पीजी में पहले से अनुशासन (Discipline) पर नंबर है। पीजी में वर्ष 2018 में CBCS लागू हुआ। उसी समय से छात्रों को Attendance के

साथ अनुशासन पर नंबर दिये जा रहे हैं। पीजी के एक शिक्षक ने बताया कि Internal में दिये गये अंकों में अनुशासन का अंक भी जुड़ा रहता है। जो छात्र अनुशासित यानि Discipline में नहीं रहते, उसके 2.5 नंबर काट लिये जाते हैं।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link