मुजफ्फरपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में मॉनसून (Bihar Monsoon Update) की मेहरबानी के चलते पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश (Drizzling Rain) का दौर जारी है। बीते 48 घंटे से (Since Last 48 Hours) अधिकतर जिलों में तेज

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बारिश की वजह (Cause Of Heavy Rain) से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या पैदा हो गई है। बिहार मौसम विभाग यानि Bihar Weather Department ने उत्तर बिहार में बुधवार को भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

हालांकि, राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार में मौसम साफ होने की संभावना है। (There Is A Possibility Of Clear Weather In South Bihar Including The Capital Patna).

इन जिलों में अति बारिश की आंशका

बताते चलें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे उत्तर बिहार में बुधवार को ठनका गिरने की आशंका बनी रहेगी। इस दौरान Madhubani, Darbhanga, Saharsa and Supaul जिले में अति भारी

बारिश की आशंका है। आपको बता दें इन जिलों में Orange Alert जारी हुआ है। वहीं, Kishanganj, East Champaran, West Champaran, Muzaffarpur and Samastipur जिले में भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) हुआ है।

उत्तर बिहार (North Bihar) के अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, Patna, Bhagalpur, Bhojpur, Gaya समेत दक्षिण बिहार के जिलों में गुरुवार को मौसम साफ रहने और धूप खिलने का अनुमान है।

हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार

इन जिलों में तात्कालिक अलर्ट (Instant Alert) जारी बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने बुधवार सुबह तात्कालिक अलर्ट जारी कर Aurangabad, Bhojpur, Rohtas, Begusarai, Khagaria, Munger and

Samastipur जिले में कुछ जगहों पर वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार (Chances Of Light To Moderate Rain With Thunder) जताए हैं। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link