बिहार में कल यहां लगेगा रोजगार मेला, जानिए स्थान, योग्यता, सैलरी व आवेदन प्रक्रिया : Career


Bihar Rojgar Mela 2023 : बिहार के बक्सर जिला में बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के लिए एक अच्छी खबर (Good News) है। बताते चलें यदि कोई युवा Naukri की तलाश कर रहा है तो Private Company योग्यता अनुसार Job प्रदान करने का सुनहरा मौका (Golden Opportunity) दे रहा है। (Bihar Job Camp 2023).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कल यहां लगेगा रोजगार मेला

दरअसल, श्रम संसाधन विभाग (Labor Resources Department, Bihar) के तत्वावधान तथा जिला नियोजनालय के सहयोग से Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 का आयोजन कल यानि 10 August, 2023 को होने जा रहा है।

आपको बता दें इस Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 सम्बंध में जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि बक्सर के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute- ITI) परिसर स्थित संयुक्त श्रम भवन में

कल यानि 10 August, 2023 को एक दिवसीय रोजगार शिविर (One Day Rojgar Mela 2023) का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सेल्समैन (Salesman) के पद पर 20 युवाओं का चयन (Selection) किया जाएगा।

होनी चाहिए ये योग्यता

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि इस Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 में Rohit Hybrid Seeds Pvt. Limited के द्वारा Salesman पद के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम (Minimum Age Limit) 21 एवं अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि योग्यता के लिए न्यूनतम 10वीं पास एवं 12वीं (PCM), स्नातक पास होना चाहिए।

उन्होंने बताया की यह Rohit Hybrid Seeds Pvt. Limited उम्मीदवारों की नियुक्ति अपने मापदंड पर सेल्स मैन पद के लिए करेगी। (Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 Date Released).

20 हजार तक मिलेगी सैलरी

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 में अभ्यर्थियों से किसी तरह का कोई Charges नहीं लिया जाएगा, यह पूरी तरह Free है. वहीं Rohit Hybrid Seeds Pvt. Limited स्वयं की

चयन प्रक्रिया अपनाते हुए नियुक्ति करेगी. Rohit Hybrid Seeds Pvt. Limited के द्वारा कुल 20 रिक्तियां दर्शायी गई है. कंपनी चयनित युवाओं को 15 से 20 हजार प्रतिमाह सैलरी देगी। (Bihar Buxar Rojgar Mela 2023).

उन्होंने बताया की चयनित युवाओं (Selected Candidates) का कार्य स्थल बक्सर, भोजपुर, आरा, गया, सीवान, गोपालगंज और पटना होगा। (Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 Date Released).

ये कागजात लाना जरूरी

जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश कुमार तिवारी ने बताया कि कल यानि 10 August, 2023 को जिला नियोजनालय में सुबह 10:00 AM बजे से शाम 04:00 PM बजे तक सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों (All Educational Certificates) जैसे

आधार कार्ड, बायोडाटा इत्यादि डॉक्युमेंट्स के साथ पहुंचकर इस Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 अवसर का लाभ उठा सकते हैं। (Bihar Buxar Rojgar Mela 2023 Date Released).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link