मेजर-माइनर के चक्कर में फंसे स्नातक के विद्यार्थी, नहीं पहुंच रहे कॉलेज, जाने डिटेल्स : BRABU


BRABU 04 Year UG Syllabus 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2023-27 में Admission लेने वाले विद्यार्थी Major and Minor Subjects में फंसे हुए।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

बता दें Subjects के चयन नहीं हो पाने से कॉलेज में विद्यार्थियों की Attendance कम रह रही है। नए सत्र से कॉलेजों में 75% उपस्थिति अनिवार्य है, लेकिन मौजूद Time में कॉलेजों में 30% विद्यार्थी ही उपस्थित हो रहे हैं।

मेजर-माइनर के फेर में फंसे विद्यार्थी

शिक्षकों ने बताया है कि Students को यह समझ नहीं आ रहा है कि किस Major Subjects के साथ कौन सा Minor Subjects लें। बताते चलें Nitishwar College, Muzaffarpur के प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने बताया कि विद्यार्थी अभी

नए सिलेसब (BRABU UG New Syllabus) को समझ रहे हैं। इसलिए Nitishwar College, Muzaffarpur में उपस्थिति कम है। M. P. Sinha Science College, Muzaffarpur के फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह ने

बताया कि कक्षा में उपस्थिति 25 प्रतिशत है। सेमेस्टर सिस्टम (BRABU 04 Year UG Semester) के बारे में जानकारी नहीं होने से विद्यार्थी नहीं आ रहे हैं। M. P. Sinha Science College प्रशासन विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दे रहा है।

स्नातक में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य

आपको बताते चलें चार वर्षीय स्नातक में 75 प्रतिशत उपस्थिति (Attendance) अनिवार्य है। इस चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2023-27 से कक्षा में Attendance के अंक भी Students को दिए जाने हैं। BRABU के DSW प्रो. अभय कुमार

सिंह ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि अगर कोई विद्यार्थी नियमित तौर पर कक्षा से अनुपस्थित (Absent) है तो उसके Admission को रद्द करने की अनुंशसा कॉलेज के प्राचार्य करें। इसके बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सिलेबस जारी नहीं होने से भी छात्रों को परेशानी

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के शिक्षकों ने बताया है कि दूसरे विश्वविद्यालयों ने Major के साथ Minor में क्या Subject लिया जाएगा। या Science का विद्यार्थी Arts में कौन सा Subject पढ़ सकता है इसके

बारे में Syllabus जारी कर दिया है। लेकिन, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में अब तक सिलेबस (BRABU 04 Year UG Syllabus) नहीं जारी किया गया है। इससे छात्रों को परेशानी हो रही है।

इसके अलावा Credit System भी कई शिक्षक समझ नहीं सके हैं और विद्यार्थियों को नहीं समझा पा रहे हैं। इस कारण भी कक्षाएं पूरी तरह से चलने में दिक्कत हो रही है। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के

DSW ने बताया कि विश्वविद्यालय में भी जल्द विषयों का सिलेबस जारी किया जायेगा। इस पर BRA Bihar University- BRABU प्रशासन काम कर रहा है। कक्षा में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति (Attendence) अनिवार्य है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link