वोकेशनल कोर्स में 4000+ सीटों पर नामांकन के लिए आज से आवेदन शुरू, जाने कब है लास्ट : BRABU


BRABU Vocational Admission 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के विभिन्न कॉलेजों में संचालित दो दर्जन से अधिक Vocational Course में (Session 2023-26 ) नामांकन के लिए

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद BRABU की ओर से नामांकन का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। आज यानि 10 August, 2023 से कॉलेजों में Vocational Course में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इस तारीख तक नामांकन ले सकेंगे छात्र-छात्राएं

आपको बताते चलें BRABU Vocational Admission 2023 Schedule के अनुसार, आगामी 24 August, 2023 तक छात्र – छात्राएं इस BRABU Vocational Course में नामांकन ले सकेंगे। वहीं 26 August, 2023 तक नामांकित

सभी विद्यार्थियों का डाटा बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में जमा कराने को कहा गया है। 31 August, 2023 से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। BRA Bihar University- BRABU के सीसीडीसी डॉ. अमिता शर्मा

ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया कॉलेज अपने ही स्तर से पूरी करेंगे। जहां सीट से अधिक विद्यार्थी आवेदन करेंगे वहां अंकों के आधार पर मेधा सूची जारी कर नामांकन (BRABU Vocational Admission 2023) लिया जाएगा।

4000+ सीटें हैं निर्धारित

बता दें BRABU Vocational Course में नामांकन के लिए बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के दो दर्जन से अधिक कॉलेजों में 4000+ सीटें निर्धारित हैं। शिक्षा विभाग (Bihar Education Department)

की ओर से इस वर्ष सीटों की स्वीकृति नहीं होने की बात कह अबतक नामांकन की स्वीकृति नहीं दी गई थी। BRA Bihar University- BRABU की ओर से कोर्स की राजभवन से मान्यता होने के संबंध में कई बार कागजात शिक्षा विभाग में जमा

कराए गए थे। इसके बाद विभाग ने BRA Bihar University- BRABU को कॉलेजों की आधारभूत संरचना की जांच करते हुए सत्र 2023-26 में नामांकन (BRABU Vocational Admission 2023) के लिए स्वीकृति प्रदान की है।

वोकेशनल मोड में ये कोर्स हैं संचालित

● Post Graduate Diploma in Computer Application,

● PG Diploma in Hindi Journalism and Mass Communication,

● PG Diploma in Yogic Science,

● PG Diploma in Bachelor in Library and Information Science,

● PG Diploma in Criminology,

● Bachelor in Computer Application,

● Bachelor in Business Administration,

● Bachelor in Clinical Nutrition and Microbiology,

● Bachelor in Biotechnology,

● Bachelor in Industrial Chemistry,

● Bachelor in Industrial Fish and Fisheries,

● Advertising Sales and Promotion Management,

● PG Diploma in Journalism and Mass Communication,

● Bachelor of Mass Communication, Certificate in Computing,

● Master in Library and Information Science,

● Master of Journalism and Mass Communication,

● Three Year Degree Course in Human Rights,

● PG Diploma in Clinical Psychology,

● MA in Women Studies,

● MSc in Fish and Fisheries,

● Bachelor of Computer Application,

● Master in Computer Application,

● Master of Business Administration.

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link