बिहार बोर्ड इंटर स्पॉट एडमिशन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक करें आवेदन : BSEB


Bihar Board 11th Spot Admission 2023 Date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सत्र 2023-25 के लिए OFSS के माध्यम से इंटर में नामांकन के लिए Inter Spot Admission Date विस्तारित कर दी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

अब 21 अगस्त तक होगा स्पॉट एडमिशन

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से जारी Official Notification के अनुसार, राज्य के शिक्षण संस्थानों में अब 21 August, 2023 तक स्पॉट एडमिशन किया जा सकेगा।

इन स्टूडेंट्स को करना होगा फिर से आवेदन

आपको बताते चलें CBSE, ICSE और अन्य बोर्ड से पास स्टूडेंट्स भी स्पॉट एडमिशन (Spot Admission) करा सकते है। वहीं, पहली मेरिट सूची/दूसरी मेरिट सूची में चयनित और Slide Up विकल्प वाले नामांकित स्टूडेंट्स, जिन्होंने Slide Up

वाले शिक्षण संस्थान में एडमिशन नहीं लिया है, उन्हें फिर से Online Apply करना होगा। अन्यथा उन्हें वार्षिक परीक्षा (BSEB 12th Exam 2025) के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।

22 अगस्त तक अपलोड की जाएगी नामांकित स्टूडेंट्स की लिस्ट:

बताते चलें की इंटर सत्र 2023-25 में नामांकन (Spot Admission) के बाद संबंधित संस्थानों द्वारा नामांकित स्टूडेंट्स की लिस्ट OFSS पोर्टल पर 22 August, 2023 तक अपलोड की जाएगी। OFSS स्पॉट एडमिशन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके

तहत बची हुई सीटों पर नामांकन लिया जाता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ओर से पहली, दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद Spot Admission शुरु किया गया था।

ऐसे चेक कर सकते हैं खाली सीटों का विवरण:

बताते चलें की इंटर में नामांकन (Spot Admission) शुरु करने से पहले सभी स्कूलों और कॉलेजों की रिक्त सीटों की सूची जारी की जाती है. ताकि जो छात्र Spot Admission करना चाहते हैं, वे पहले उस कॉलेज में खाली सीट (Vacant Seats)

का पता लगाएं, फिर उस कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन करें। वहीं स्कूल और कॉलेज की सभी खाली सीटों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की OFSS वेबसाइट पर Online देखा जा सकता है।

ऐसे करें स्पॉट एडमिशन के लिए अप्लाई

● सबसे Online Apply करने के लिए OFSS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (लिंक नीचे उपलब्ध हैं।)

● इसके बाद होमपेज पर दिए गए Spot Admission लिंक पर क्लिक करें।

● अब आप आवेदन (Online Apply) की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

Inter Spot Admission Online Apply – Click Here

Seats Vacant List – Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link