सोशल मीडिया से लड़कियों की तस्करी! पहले FB पर दोस्ती फिर सेक्स और बाद में ब्लैकमेलिंग का खेल, और फिर… : Muzaffarpur


Muzaffarpur News : आधुनिक दौर में समय के साथ अपराध के तरीके भी बदल रहे हैं. अपराधी अब अपराध के लिए Internet Media का सहारा लेकर संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब Police ने मानव तस्करी करने वाले Gang की एक सदस्य Archana को Arrested किया.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

उसने Police को जो कुछ बताया वह सभी को हैरत कर दिया. मानव तस्कर गिरोह (Human Trafficking Gang) के लोग पहले Facebook के जरिए लड़कियों और महिलाओं से दोस्ती करके

बातों का सिलसिला आगे बढ़ते है और फिर Video Call से बातचीत होती है. मुलाकातें शुरू होती हैं और गिरोह के सदस्य Hotel में ग्रुप सेक्स का Video बनाते हैं और फिर Blackmail करके उन्हें पैसों के लिए बेच दिया जाता है.

दरअसल, यह धटना Muzaffarpur की MBA की एक Student भी मानव तस्करी के एक इसी तरह के गिरोह का शिकार हुई है. साल 2022 के 12 December को Student, MBA First Semester की Examination देने के लिए घर से निकली थी पर वापस घर नहीं लौटी.

काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परीजन सदर थाना पहुंचे और Police को इस घटना की जानकारी दी. जब Student का कहीं पता नहीं चला तो Police ने 16 December को Sadar Thana में अज्ञात अपराधियों (Unknown Criminals) के खिलाफ Abduction का केस दर्ज किया. केस दर्ज होने के 9 महीने बाद भी Police छात्रा का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

इस मामले में Police के ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के बाद Muzaffarpur के सामाजिक संगठन (Social Organization) के लोग सामने आए और लापता लड़की की बरामदगी को लेकर लड़ाई छेड़ दी.

सामाजिक संगठन (Social Organization) द्वारा Police पर दबाव के बाद में Police हरकत में आई और इसी साल 6 May को पहले Archana Pandey और फिर Jyoti Gupta को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान Archana Pandey ने Police से सामने लड़कियों की तस्करी के Network का जो खुलासा किया

वह सभी को हैरान करने के लिए काफी था. सदर थाना क्षेत्र (Sadar Police Station Area) के Madapur की रहने वाली Archana ने MBA Student को लेकर कई खुलासे किए. Archana ने Sonu को गिरोह का Mastermind बताया. Sonu के साथ इस धंधे में 5-6 लोगों के शामिल है.

Archana के बयान के बाद Police को आशंका है कि, यह Gang Social Media पर Active लड़कियों और महिलाओं की Profile को Search करते थे. इसके बाद एक ही लड़की से Fake ID से दोस्ती की जाती है. फिर लड़कियों को झांसे में लेकर उनके गंदे वीडियो बनाकर उन्हें Blackmail किया जाता है.

इस गिरोह में Cyber Expert की पूरी Team काम कर रही है. कई बड़े खुलासे होने के बाद भी Police, MBA Student को बरामद नहीं कर सकी है. पीड़ित परिवार ने कई बार SSP से मुलाकात की लेकिन Student का कोई सुराग नहीं मिल सका है. करीब 9 महीने बीत जाने के बाद भी Police MBA की Student का पता नहीं लगा सकी है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link