हर घर तिरंगा अभियान का ऐसे बनें हिस्सा, घर बैठ मिलेगा सर्टिफिकेट भी, यहां से करें डाउनलोड : India


Har Ghar Tiranga Online Certificate : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) बस कुछ दिन ही दूर है. इस साल भारत सरकार (Government Of India) ने भारत की आजादी (India’s Independence) के 76 साल पूरे होने और

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जश्न मनाने के लिए “Azadi Ka Amrit Mahotsav” के रूप में “Har Ghar Tirangaअभियान शुरू किया है। बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोगों से Facebook, Twitter, WhatsApp जैसे Social Media

प्लेटफॉर्म पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज (National Flag Of India) को अपने Profiles या Display Photo के रूप में लगाने के लिए भी कहा है. इसके अलावा PM Narendra Modi ने लोगों को 13 August, 2023 से 15 August, 2023

तक अपने घरों में झंडा फहराने के लिए भी प्रोत्साहित किया है। अब जिन लोगों ने इस अभियान में भाग लिया है, वे अपना हर घर तिरंगा प्रमाणपत्र (Har Ghar Tiranga Online Certificate) ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान को गृह मंत्री की मंजूरी

बताते चलें ‘हर घर तिरंगा‘ अभियान के कार्यक्रम को गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंजूरी दी थी. Har Ghar Tiranga पोर्टल पर एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि यह अभियान भारतीयों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज

फहराने के लिए प्रेरित करता है. इसमें आगे कहा गया है कि पहल के पीछे का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को उजागर करना है. इसके अलावा इस अभियान से हमारे राष्ट्रीय ध्वज के लिए जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा

लोगो को मिलेगा ‘हर घर तिरंगा’ सर्टिफिकेट

बता दें कि 13 August, 2023 से 15 August, 2023 के बीच जो लोग Har Ghar Tiranga पोर्टल पर जाकर अपनी Location पर Flag PIN करते हैं, उन्हें Certificate दिया जाएगा. इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिये आप

Official Website पर जा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपने अब तक अपना Certificate Download नहीं किया है तो यहां हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिन्हे फॉलो करके आप अपना Certificate Download कर सकते हैं।

Har Ghar Tiranga Certificate Online कैसे करें डाउनलोड?

Har Ghar Tiranga 2023 Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको Har Ghar Tiranga की Official Website की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है, जिसके डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

● इसके बाद होम पेज पर “PIN A FLAG” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● इसके बाद आपको अपना Name और Mobile No. लिखकर Next पर क्लिक करना है।

● इसके अलावा आप सीधे Gmail से भी Login कर सकते हैं।

● इसके बाद आपकी Location दिखाई देगी, यहां पर PIN A FLAG पर क्लिक करना है।

● अब आप का पंजीकरण (Online Registration) पूरा हो गया है।

● आप Download Certificate पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड (Har Ghar Tiranga Certificate Download) कर सकते हैं।

Har Ghar Tiranga 2023 Certificate Download – Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link