15 अगस्त पर देनी है स्पीच? इन तरीकों से बनाएं इसे प्रभावशाली, हर कोई करेगा आपकी तारीफ : India


Independence Day 2023 Speech In Hindi : 15 अगस्त, 2023 के दिन भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है (India Is Going To Celebrate Its 77th Independence Day). आपको बताते चलें देश को आजादी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

मिले 76 बरस पूरे गए हैं। यह दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों (Indian Freedom Fighters) के सदियों के संघर्ष, बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक (Symbol Of Determination) है, जिन्होंने देश की आजादी (India’s Independence) के

लिए अथक प्रयास किए। 15 अगस्त ही वह दिन है जब देश को अंग्रेजों की 200 सालों की गुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली थी (Was Freed From The Shackles Of 200 Years Of Slavery By The British).

आपको बताते चलें 15 अगस्त का शुभ दिन भारत के रीजनीतिक इतिहास (Political History of India) में सबसे ज्यादा अहमियत रखता है। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) पर स्कूलों, सरकारी और निजी कार्यालयों में स्वतंत्रता

सेनानियों को श्रद्धांजलि (Tribute To Freedom Fighters) दी जाती है और तिरंगा झंडा फहराया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आने पर अकसर शिक्षकों द्वारा छात्रों को भाषण या निबंध (15 August Speech In Hindi) तैयार करने

के लिए कहा जाता है। ऐसे में आजकल स्कूलों के लाखों बच्चे 15 अगस्त पर भाषण की तैयारी में जुटे होंगे। यहां से आइडिया लेकर आप स्कूली छात्रों के लिए 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech In Hindi) तैयार कर सकते हैं।

स्वतंत्रता दिवस पर ऐसे दें भाषण

आदरणीय प्राधानाचार्य, शिक्षकगण, यहां उपस्थित सभी अतिथि महोदय और मेरे सभी प्यारे मित्रों… सबसे पहले मैं आप सबको 77वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy 77th Independence Day) देता हूं।

आज हम यहां देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) मनाने के जुटे हैं। पूरा देश आजादी की सालगिरह (Independence Anniversary) जश्न में डूबा है। इस वर्ष भारत सरकार (Government Of India)

राष्ट्र पहले, हमेशा पहले‘ थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मना रही है। इस ऐतिहासिक मौके पर सरकार कई तरह के कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित करेगी जिसमें स्वतंत्रता आंदोलन के संघर्ष की झलक और उसकी भावना दिखाई देगी।

साथियों, 15 August, 1947 ! यह वो दिन है जब हमारे देश को अंग्रेजों की 200 साल की गुलामी से आजादी (Freedom From 200 Years Of British Slavery) मिली थी। ब्रिटिश राज (British Rule) में देश की जनता पर काफी अत्याचार

किए गए। ब्रिटिश हुकूमत (British Rule) के जुल्मों से देश की जनता को छुटकारा दिलाने के लिए सैंकड़ों स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। ऐसे में यह दिन उन महान क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों

(Great Revolutionaries and Freedom Fighters) के बलिदान को याद करने का भी है जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया। आपको बताते चलें देश को आजाद कराने में Mahatma Gandhi,

Subhash Chandra Bose, Bhagat Singh, Mangal Pandey, Rajguru, Sukhdev, Jawaharlal Nehru, Lala Lajpat Rai, Bal Gangadhar Tilak जैसे कई क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान रहा।

यह दिन इन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने और श्रद्धांजलि देने का दिन है। (It Is A Day To Bow Down And Pay Homage To All The Revolutionaries and Freedom Fighters).

वैसे तो आज के दिन देश का हर क्षेत्र राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (National Flag Tricolor) से भरा दिखता है लेकिन राष्ट्रीय स्तर यानि National Leval पर मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के लाल किले (Red Fort of Delhi) पर होता है।

स्वतंत्रता दिवस (Happy 77th Independence Day) पर देश के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से जनता का अभिवादन स्वीकार करते हैं और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (National Flag Tricolor) फहराते है।

31 तोपों की सलामी (31 Gun Salute) दी जाती है। इसके बाद वह देश को संबोधित करते हैं। प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए सुबह से ही लाल किले (Red Fort of Delhi) पर लोग पहुंचना शुरू कर देते हैं। प्रधानमंत्री अपने भाषणा में भावी

योजनाओं के बारे में बताते हैं और देश की उपलब्धियों का भी जिक्र करते हैं। कार्यक्रम में सेनाओं की टुकड़ियां प्रधानमंत्री को सलामी देती हैं। सेना के बैंडों की धुन (Military Band Tunes) सुनने लायक होती है और मन को मोह लेती है।

साथियों! 15 अगस्त हर साल आता है और हमारे दिलोदिमाग में ‘हम स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र रहेंगे‘ (‘We are free and will remain free‘) का भाव जागृत कर चला ता है। यह सबसे बड़ा राष्ट्रीय पर्व (Biggest National Festival) राष्ट्र और

राष्ट्रीयता की हलचल पैदा कर जाता है। वर्ष में राष्ट्र ने क्या खोया और क्या पाया का हिसाब बता जाता है। भारतमाता और भारत की स्वतंत्र सत्ता के लिए कर्तव्य का भाव (Sense Of Duty To Independent Power) जगा जाता है।

आइए हम राष्ट्र ध्वज को नमन करें। राष्ट्र के कल्याण के प्रति अपने संकल्प (Commitment To The Welfare Of The Nation) को दोहराएं। देश के विकास व सुरक्षा और देशवासियों के कल्याण के प्रति हमेशा समर्पित रहने की प्रतिज्ञा लें।

अब मैं अपने भाषण का समापन करना चाहूंगा। एक बार फिर से आप सभी को हैप्पी इंडिपेंडेंस डे । इस मौके पर चंद पंक्तियां कहना चाहूंगा- उन्नति पथ पर चक्र अनवरत चलता हुआ न ठहरे । फर-फर करता शुभ्र गगन में, सदा तिरंगा लहरे || जय हिन्द ! जय भारत !

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link