Best Suspense Thriller Movies In Bollywood: हम सब ने Bollywood की कई सारे Suspense से भरी Film देखे है। लेकिन Ajay Devgn की Most Popular Film ‘दृश्यम’ का कोई टक्कर नही रहा। इस Movie में इतना गहरा Suspense था कि हर तरफ इसकी चर्चा हो रही थी।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
लोग इस Film के दीवाने हो रहे थे, साथ ही Box Office पर भी Movie ने ताबड़तोड़ Earnings की थी। और Film से जुड़े सीन्स भी Social Media पर खूब तहलका मचाई। हम आप सभी यह बता दें कि, 2015 में यह Film Release हुई थी। और लोग अभी भी इस Film के दीवाने है।
Top Suspense Thriller Movie in Bollywood
फिलहाल ये फिल्म पूरे 8 वर्ष पुरानी है। और Makers ने ‘दृश्यम’ के 7 वर्ष बाद इसका Sequel ‘दृश्यम 2’ लेकर आये है। दर्शको में इसके दुसरे Season के Release होने का काफी क्रेज देखने को मिला।
और जिस तरह से ‘दृश्यम’ ने दर्शकों से अपनी वाहवाही करने पर मजबूर किया उसी तरह ‘दृश्यम 2’ Movie ने भी इसे बरकरार रखा। साथ ही Audience ने इसे भी खूब पसंद किया। लोग इस Film की तारीफे करते थक नही रहे है।
वहीं हम आप सभी को जानकारी दें कि, इस फिल्म ने भी रिकॉर्डतोड़ Earnings की और इसका Suspense और Thriller भी पहली Film के ही तरह बरकरार नजर आया। और इसलिए हम आप सभी प्रिय पाठकों के लिए ऐसे ही 7 Film की List लेकर आये है यानी की Best 7 Suspense Thriller Movies In Bollywood List लेकर आये है जिसका Suspense और Thriller आपके सिर चढ़कर बोलेगा।
सेक्शन 375 – Top Suspense Thriller Movie in Bollywood
हम आप सभी को बता दें कि, हमारे Best 7 Suspense Thriller Movies In Bollywood List पहले स्थान पर ‘सेक्शन 375’ Movie का नाम आता है। क्योंकि ये एक Courtroom Drama Film है
और साथ ही इसमें बेहद गहरा सस्पेंस देखने को मिलेगा। वहीं इस फिल्म में एक बलात्कार के केस को Court में उठाया जाता है, जिसमें लड़की की सहमति और असहमति को लेकर बात होती है। जिसके बाद से बहुत सारे Suspense Create होती है।
तलाश – Most Suspense Full Movie
अगर आप Most Suspense Full Movie देखना चाहते है तो ‘तलाश’ Film आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। जिसमे Aamir Khan, Kareena Kapoor Khan and Rani Mukerji Starrer ‘तलाश’ में भी बहुत गहरा सस्पेंस आप सभी को देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक Murder Mystery के साथ-साथ एक पुलिस वाले के Internal Struggle की कहानी को दर्शाया गया है।
कहानी – Best Movie
हम आप सभी प्रिय पाठकों को बता दें कि, हमारे Best 7 Suspense Thriller Movies In Bollywood की List में अगला नाम ‘कहानी’ Movie का आता है। जिसमे आप सभी को Vidya Balan and Nawazuddin Siddiqui की बेहतरी अभिनय
के साथ तगडी Suspense से भरपूर मिलेगा। वही आप सभी को बता दें, की ‘द डर्टी स्टोरी’ के बाद विद्या की यह सबसे सुपरहिट फिल्म ‘कहानी’ रही। और Film बहुत कम बजट में बनी थी, लेकिन इसके Thriller और Suspense ने Makers की चांदी कर दी।
अंधाधुन – Top Film in Bollywood
हम आप सभी को बता दें कि पूरी दुनिया मे यहां तक कि विदेशों जिस Film ने अपनी वाहवाही बटोरी है वो ‘अंधाधुंध‘ साथ ही विदेशों से बेहतरीन कमाई की है ।Ayushmann Khurrana, Radhika Apte and Tabu Starrer ‘अंधाधुन’ ने
सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब पसंद किया गया है। बता दें कि, फिल्म में Ayushmann Khurrana ने एक ब्लाइंड लड़के का धांसू अभिनय करते नजर आये है। वहीं, तब्बू जी बेहतरीन विलेन बनी है। साथ ही इस Movie ने 3 National Award जीते है।
मदारी – Movies
आप सभी को इस Irrfan Khan Starrer ‘मदारी’ Film में तगड़ा Suspense और Thriller देखने को मिलेगा। वही, इस Film में वह एक बच्चे का किडनैप करते नजर आये हैं।
और इस बच्चे के जरिए अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते दिखाये हैं। हालांकि यह Film Box Office पर कुछ कमाल नहीं कर सकी, लेकिन Critics ने इसे खूब सराहा।
रमन राघव 2.0 – Best Suspense Thriller Film
अगर आप सभी Serial Killer पर आधारित Film देखना चाहते है तो आप अनुराग कश्यप के Direction में बनी ‘रमन राघव 2.0’ एक Serial Killer की कहानी को देख सकते है। साथ ही इस Film में Nawazuddin Siddiqui, Vicky Kaushal और Sobhita Dhulipala ने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
अग्ली – Top Suspense Thriller Movie
हम आप सभी को बता दें Suspense और Thriller के मामले में ‘अग्ली’ Film ने भी बेहतरीन साबित हुई है। क्योंकि Anurag Kashyap के Direction में बनी ‘अग्ली’ में भी तगड़ा सस्पेंस दर्शकों को देखने को मिला है। साथ ही इस Film में Ronit Roy, Rahul Bhatt, Vineet Kumar, Girish Kulkarni जैसे कलाकार नजर आये है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें