आज बिहार के कई जिलों में बारिश के संकेत, वज्रपात की अशंका, यहां जानें मौसम का हाल : Weather


Bihar Weather Today : बिहार के राजधानी Patna समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आज बादल (Bihar Weather Today) छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार (Light Rain Expected) हैं. वहीं, बिहार मौसम विभाग यानि

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Bihar Weather Department के द्वारा East and West Champaran, Araria and Kishanganj जिलों के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षावज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

मुजफ्फरपुर में आज साफ रहेगा मौसम

आपको बता दें मुजफ्फरपुर में आज यानि 14 August, 2023 को मौसम साफ (Bihar Weather Today) रहेगा. जबकि, भागलपुर (Bhagalpur) में मानसून (Bihar Monsoon Update) धीरे-धीरे सुस्त पड़ने लगा

है. रविवार की बात करें तो Patna व इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे, जबकि प्रदेश के उत्तरी इलाकों के अधिकांश स्थानों पर वर्षा से मौसम सुहाना (Pleasant Weather With Rain) बना रहा.

मानसून की रफ्तार में थोड़ी कमी

बिहार मौसम विभाग यानि Bihar Weather Department के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में मानसून की रफ्तार (Monsoon Speed) में थोड़ी कमी आ सकती है. हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे. रुक-रुक कर बारिश

देखने को मिलेगी. इस बीच अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 30 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं, Minimum Temperature 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रह सकता है।

जानें कल कैसा रहेगा मौसम

बिहार मौसम विभाग यानि Bihar Weather Department की माने तो कल 15 अगस्त, 2023 यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के दिन Patna, Khagaria, Nalanda, Buxar, Munger, Rohtas, Vaishali,

Gaya, Nawada, Arwal, Aurangabad, Kaimur, Sheohar, Sheikhpura, Saran में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हालांकि, इस बीच मौसम शुष्क (Whether Dry) बना रहेगा, जबकि राज्य के अन्य जिलों में हल्की वर्षा हो सकती है।

बिहार मौसम विभाग यानि Bihar Weather Department ने पूर्वी व पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज में भारी वर्षा की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की है. जबकि, Patna समेत अन्य कुछ जिलों में सोमवार को बादल छाए रहने के

साथ आंशिक बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. बताते चलें कि मानसून ट्रफ गोरखपुर, दरभंगा, मालदा होते हुए नागालैंड की ओर गुजर रही है. इस कारण प्रदेश के उत्तरी भागों में वर्षा की संभावना बन रही है. रविवार को भी उत्तरी भागों के पूर्वी

चंपारण के ललबेगियाघाट में 97.0 mm सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई. वहीं अन्य जिलों में आंशिक बारिश देखने को मिली. राजधानी पटना में वर्षा नहीं होने से लोगों को फिर से उमस और गर्मी झेलनी पड़ी. पटना व इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार

यानी आज भी अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी परेशान कर सकती है। (Bihar Weather Today).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link