स्नातक पार्ट- 2 रिजल्ट है पेंडिंग तो छात्र-छात्राएं यहां करें आवेदन, तुरंत होगा सुधार : BRABU


BRABU TDC Part 2 Result 2023 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) की ओर से स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 2 परीक्षा का परिणाम (BRABU TDC Part 2 Result 2022) जारी कर दिया है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

छात्र-छात्राएं BRA Bihar University- BRABU की आधिकारिक वेबसाइट पर Roll No. & College Name डाल कर परिणाम देख सकते हैं। इस स्नातक पार्ट- 2 परीक्षा में 97 हजार 21 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

इसमें 77,356 विद्यार्थी Pass हुए हैं। वहीं 11,792 छात्र छात्राओं का परिणाम प्रमोटेड (TDC Part 2 Result Promoted) हो गया है। 1973 विद्यार्थी फेल और 5121 विद्यार्थियों का परिणाम पेंडिंग (Result Pending) हो गया है।

5000+ छात्र- छात्राओं का परिणाम पेंडिंग

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि कॉलेजों की ओर से स्नातक पार्ट- 2 प्रैक्टिकल परीक्षा का Marks नहीं भेजा गया है। इस कारण से 5000+ छात्र- छात्राओं का परिणाम

पेंडिंग (Result Pending) हो गया है। कॉलेजों की ओर से Marks भेजे जाने के बाद पेंडिंग का ग्राफ एक हजार से भी नीचे चला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए विद्यार्थियों (Students) को कहीं भी भटकने की जरूरत नहीं है।

पेंडिंग रिजल्ट वाले छात्र क्या करें ?

बताते चलें स्नातक सत्र 2020-23 के पार्ट- 2 में बहुत सारे ऐसे कॉलेज के Students हैं जिन्हें रिजल्ट पेंडिंग (BRABU TDC Part 2 Result Pending) बताया जा रहा है। इन सभी छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग इसलिए है क्योंकि कॉलेज इन

Students का स्नातक पार्ट- 2 प्रैक्टिकल परीक्षा का नंबर बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) को नहीं भेजा है, इन कॉलेजों को BRA Bihar University- BRABU ने रिमांडर भेज दिया गया है।

आप सभी Students अपने कॉलेज में जाकर के पता लगाएं कि आपका स्नातक पार्ट- 2 प्रैक्टिकल परीक्षा का नंबर BRA Bihar University- BRABU में क्यों नहीं भेजा गया है, कॉलेज जाने से पहले आप सभी छात्र अपने Admit Card और

वेबसाइट पर जारी किया गया BRABU TDC Part 2 Result 2023 की इंटरनेट कॉपी अवश्य कॉलेज लें जाए जिसके माध्यम से सभी छात्र आसानी से अपने बात को कॉलेज में रख सकते हैं।

पार्ट- 2 में फेल छात्र क्या करें?

आप सभी Students को बता दें कि आप सभी छात्रों का स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट- 2 परीक्षा रिजल्ट फेल (Fail) इसलिए बताया जा रहा है कि आप सभी छात्रों का प्रैक्टिकल में अनुपस्थिति (Absent) कर दिया गया है। बताते चलें अगर आप सभी

Students प्रैक्टिकल में विंसेंट है तो आप सभी छात्र College जाकर संपर्क करें। अगर और आप सभी छात्रों का प्रैक्टिकल विषय में नंबर दिया गया है और ऑनर्स (Honours Subject) या Subsidiary Subject में फेल है तो आप सभी छात्रों को

अपने बैक सेशन (सत्र 2021-24) के छात्रों के साथ दुबारा उसी विषय की परीक्षा (BRABU TDC Part 2 Exam 2023) देनी होगी। आप सभी छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप सभी छात्रों को बता दे कि Invalid Roll No. की

समस्या आपके पूरे कॉलेज के रोल नंबर (Roll Number) के साथ है, इसे जल्द कॉलेज और बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) द्वारा सुधार दिया जाएगा। आप सभी एक सप्ताह तक इंतजार (Wait) करें।

प्रोमोटेड रिजल्ट वाले छात्र क्या करें ?

आप सभी छात्रों को बता दें की आप सभी छात्रों का स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट- 2 रिजल्ट (BRABU TDC Part 2 Result) किसी न किसी Subject में कम नंबर आने के कारण Result Promoted हो गया है, आप सभी छात्रों को उस

विषय की परीक्षा (TDC Part 2 Exam) फिर से देनी होगी। अगर आप सभी छात्रों का रिजल्ट प्रैक्टिकल विषय के कारण Promoted है तो आप सभी छात्र अपने कॉलेज में संपर्क करें अपने Admit Card और TDC Part 2 Result लेकर।

पार्ट टू परीक्षा में पास छात्र क्या करें?

स्नातक सत्र 2020-23 के 77,356 छात्रों ने परीक्षा पास की हैं। आप आपनी आने वाली स्नातक पार्ट 3 परीक्षा (BRABU TDC Part 3 Exam) की तैयारी करें। आप सभी की स्नातक पार्ट 3 परीक्षा जल्द ही होने वाली है। स्नातक सत्र 2020-23

को Regular करने के उद्देश्य से इसके स्नातक पार्ट 3 परीक्षा सितम्बर या अक्तूबर में हो सकती है। इसके लिए इसी महीने में Online Exam Form भरने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसकी तैयारी शीघ्र शुरू हो सकती है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link