Bihar Board Teacher Recruitment 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (Bihar School Examination Board- BSEB, Patna) के अंतर्गत बिहार में इंटर पास विधार्थियों को JEE / NEET कोर्स की तैयारी
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
करवाने हेतु निकाली गई शैक्षणिक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा भौतिकी विषय (Physics Subject) के शिक्षक (Full Time) पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं।
आपको बताते इस पद (Bihar Board Physics Teacher Recruitment 2023) के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 14 August, 2023 से 20 August, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Short Details
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Vacancy Details
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (Bihar School Examination Board- BSEB, Patna) के द्वारा भौतिकी विषय (Physics Subject) के शिक्षक (Full Time) पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से हैं-
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Experience
Physics Teacher (Full Time)
इन पदों (Bihar Board Teacher Recruitment 2023) के लिए उम्मीदवारों को किसी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में अपने विषय का JEE अथवा NEET से संबंधित अध्यापन का कम से कम 08 वर्ष का अनुभव (Experience) होना
चाहिए। इसके साथ ही आवेदक को पिछले पाँच वर्षों में किसी भी एक वर्ष में JEE/NEET के किसी भी कोचिंग संस्थान में न्यूनतम 2.25 लाख रुपये प्रति माह अथवा 27 लाख रुपये प्रति वर्ष का भुगतान प्राप्त होना चाहिए।
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Age Limit
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन सब पदों पर भर्ती (Bihar Board Physics Teacher Recruitment 2023) के लिए कोई आयु सीमा (Age Limit) निर्धारित नहीं की गई हैं।
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Selection Process
इन पदों पर भर्ती (Bihar Board Physics Recruitment 2023) के लिए प्राप्त आवेदनों की Shortlisting करने के उपरांत Interview हेतु Shortlisted शिक्षकों को 21 August, 2023 की संध्या तक उनके E-mail/Mobile पर
सूचना उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके पश्चात् ऐसे Shortlisted अभ्यर्थियों का Interview दिनांक 24 August, 2023 को Bihar School Examination Board Sinha Library Road, Patna-800017 में पूर्वाह्न 11:30 AM बजे से अपराह्न
02:30 PM के बीच लिया जाएगा। Online Apply करने वाले आवेदकों की गोपनीयता (full confidentiality ) अक्षुण्ण रखी जाएगी। आवेदकों का Interview साक्षात्कार पैनल (Interview Panel) द्वारा लिया जाएगा जिसमें BSEB में कार्यरत
पदाधिकारी के अलावा सलाहकार BSEB के सदस्य अथवा सरकारी शिक्षण संस्थानों के कार्यरत / सेवानिवृत्त विषय विशेषज्ञ ही रहेंगे तथा किसी भी Private Institution / Coaching Institute के पदाधिकारी नहीं रहेंगे।
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Salary
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Required Documents
● आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
● पैन कार्ड (PAN Card)
● जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
● मूल निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
● नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
● हस्ताक्षर (Signature)
● सक्रिय मोबाइल नंबर (Mobile Number)
● सक्रिय ईमेल आईडी (Email ID)
● B.A/M.A की डिग्री
● B.Ed की डिग्री,
● अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate)
● भर्ती अधिसूचना/विज्ञापन में मांगे गये सभी सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
Bihar Board Teacher Recruitment 2023- Apply Process
● सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (Bihar School Examination Board- BSEB, Patna) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (डाईरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है.)
● होम पेज (Home Page) पर जाकर “Teacher (Hindi/ English/ Math )” ऑप्शन पर क्लिक करें।
● इसके बाद जिस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply करना चाहते है तो उसके सामने दिए गये “Apply Online” के बटन पर क्लिक करें।
● आपके सामने नए पेज पर Online Application Form खुलकर आ जायेगा, जहाँ आपको व्यक्तिगत, शैक्षिक, संपर्क विवरण और आवश्यक प्रारूप और आकार में स्कैन की गई प्रतियां और Signature अपलोड करें।
● और अब “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
● इस प्रकार से Bihar Board Teacher Recruitment 2023 के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करने की प्रकिया पूरी हो जाएगी।
● भविष्य के लिए अपने पास आवेदन फॉर्म (Online Application Form) का प्रिंट आउट लेकर उसे सुरक्षित रख लें।
Important Links
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें