आखिर क्यों Elvish Yadav बार-बार बोलता Systumm? जानें – इसका सही मतलब : Entertainment


Elvish Yadav : Bigg Boss OTT 2 के विजेता Elvish Yadav को आज हर कोई जानता हैं. यहां तक कि Bihar की रहने वाली Manisha Rani और Abhishek Malhan ने अपने अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया है. हालांकि Elvish Yadav काफी लोगप्रिय है और दर्शकों द्वारा उन्हें काफी Voting प्राप्त हुये. लेकिन कई लोगो का यह मानना है कि, Manisha Rani Bigg Boss House में चार चांद लगाई है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

लेकिन Bigg Boss OTT 2 ने Elvish Yadav को अपना विजेता घोषित किया है. Elvish Yadav के पूर्व से ही काफी चर्चित व्यक्ति रहे हैं. वहीं Big Boss OTT 2 ने इनके प्रसिद्धि में चार चांद लगा दिया है. यहां तक Social Media पर इनकी चर्चाय धमने का नाम नही ले रही है. और अब तो हर कोई Elvish के दीवाने को गये है.

बता दें कि, Elvish Yadav की Fan Following कोई सीमा नही है. और अब लोग Elvish के बारे में काफी कुछ जानना में दिलचस्पी रखते है. वहीं हम लोगों ने Evlish अपने सीस्टम (Systumm) शब्द का Use खूब करते दिखे हैं.

यहां तक कि ये शब्द Elvish की पहचान बन चुकी है. और ऐसे में इनके Fans ये चाहते है कि, इस शब्द का असली मतलब क्या है? और यदि आप भी यही चाहते है तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Systumm के बारे में विस्तारपूर्वक बतायेंगे.

Elvish Yadav क्यों कहते हैं Systumm?

हम आप सभी को बता दें कि, Elvish Yadav जिस Systumm शब्द का Use हर बार करते रहते है. दरअसल, इसका मतलब कार्य प्रणाली नहीं बल्कि कुछ और ही है.

बता दें कि, चर्चित Elvish Yadav के बहुत सारे प्रशंसक और यारी हैं जो हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. और वो उन्ही के लिए Systumm शब्द का Use करते हैं. Systumm शब्द इन दिनों Elvish Yadav के साथ जुड़ा हुआ है.

Elvish Yadav की क्लोदींग ब्रांड का नाम भी है Systumm

हम आप सभी प्रिय पाठकों को बता दें कि, Elvish Yadav अपने दोस्तों को हमेशा प्रथमिकता देते है. और इसलिए उन्होंने हुये कुछ समय पहले System Clothing नाम से एक Clothing Brand प्रारंभ किया था.

और इसके बाद से Big Boss में भी इस शब्द का निरन्तर चलन चलता रहा. Elvish Yadav अपने और अपने कपड़ों के Brand के लिए एक Model के शैली में भी काम करते हैं. Elvish का यह भी अब सुर्खियों में है.

एल्विश और सिस्टम का जुड़ाव

अब हम आप को बताते है कि, Elvish Systumm शब्द से कैसे जुड़. बता दें कि, Elvish Yadav एक बार अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए गप्पे मार रहे थे. ऐसे में एक दोस्त ने कहा Systumm. तब से लेकर आज तक इस शब्द का उपयोग सभी दोस्तों द्वारा इतनी बार किया गया है कि,

Systumm शब्द को Elvish Yadav के साथ जोड़ दिया गया है. बता दें कि, Systumm शब्द पर कुछ हरियाणवी गाने भी बने हुये हैं. क्योकि Elvish Yadav के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. कुछ समय पहले उनके लिए एक Fan Meetup का समारोह किया गया था, जहां 1 Lakh से ज्यादा लोग उपस्थित हुये थे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link