Parenting Tips: अक्सर बच्चों का पढ़ने में मन नहीं लगता है। ऐसे बहुत से बच्चे हैं जो पढ़ना नहीं चाहते हैं। और उन्हें पढ़ई सजा लगती है और पूरा ध्यान खेलकूद की तरफ ही रहता है। इसमें बच्चों की भी गलती नहीं है, आखिर बाहर दोस्तों के साथ शोर-शराबे और हंसी-ठिठोली किसको अच्छा नहीं लगता है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
लेकिन, बच्चों की पढ़ाई ना करने की आदत माता-पिता (Parents) को चिंता में डाल देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बच्चे अगर पढ़ाई नहीं करेंगे तो वह पढ़ाई में पीछे रह जाएंगे और फिर वह उस गति से सबकुछ नहीं सीख पाएंगे जिससे उन्हें सीखना चाहिए।
पर, बच्चों का पढ़ाई (Studies) में मन ना लगने के पीछे और कई कारण हो सकते हैं। ऐसे में हम आप सभी को बताएंगे कि, माता-पिता होने के नाते आप किस प्रकार बच्चे को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं और बच्चे को किस तरह पढ़ाई से प्यार हो सकता है।
बच्चे को इस तरह हो जाएगा पढ़ाई से प्यार
बच्चे के पास बैठें लेकिन टेंशन ना बढ़ाएं
जब भी आपका बच्चा पढ़ाई करें आप उस समय उसके पास बैठ सकते हैं। पर, आप कोशिश करें कि, आप बच्चे की Tension ना बढ़ाएं। हमारे कहने का अर्थ यह है कि, बच्चे के साथ अगर कोई बैठता है तो उसे पढ़ने का मन होता है।
और उसे बोरियत नहीं होती लेकिन अगर बच्चे को माता-पिता की मौजूदगी से डर लगता है या माता-पिता बच्चे को डांटते रहते हैं। तो बच्चा झेंप जाता है और पढ़ाई से उसका ध्यान हट जाता है।
पढ़ाई का समय करें निर्धारित
अगर बच्चा रोजाना एक ही समय पर पढ़ता है तो उसकी इस समय पढ़ने की आदत बन जाती है। आप कोशिश करें कि बच्चा इसी Schedule के मुताबिक पढ़े। साथ ही, आप अपने बच्चे का खेलने का Time Table भी बनाएं और खेल के समय पर बच्चे को पढ़ने के लिए ना कहें।
पढ़ाई को बनाएं रोचक
अपने बच्चे के पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए बच्चे को बताएं कि नई-नई चीजें पढ़कर वह दुनिया के बारे में बहुत कुछ सीख सकता है। उन्हें Exam में अच्छे नंबर लाने का ना डालें बल्कि सीखने पर जोर डालें। वह पढ़ाई में रुचि ले इसके लिए आप उसे उसके Subject के अनुसार Videos भी दिखा सकते हैं।
डिस्ट्रेक्टशन रखें दूर
आप कोशिश किजीए कि, जहां बच्चा बैठकर पढ़ रहा है वहां उसे ज्यादा Distraction ना दिखें। बच्चे का ध्यान अगर एक बार पढ़ाई से हटेगा तो वापस पढ़ाई में लगाना मुश्किल होगा। माहौल जितना शांत होगा उतना ही अच्छा है लेकिन एकदम खाली और बंद कमरे में बच्चे को ना बैठाएं नहीं तो उसे नींद आने लगेगी।
शॉर्ट ब्रेक्स दें
अगर आपने बच्चे के लिए 2 घंटे का समय पढ़ने के लिए निकाला है तो बच्चे को इन 2 घंटों में लगातार पढ़ने के लिए ना कहें। बीच-बीच में Short Breaks दें। बच्चे को पीने के लिए जूस या खाने के लिए फल और सलाद भी दें जिससे उसका ध्यान पढ़ाई में रहे और उसे भूख-प्यास ना लगे।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें