Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) तेल कंपनियों (Indian Oil Company) द्वारा रोज सुबह 6:00 AM बजे जारी कर दिए जाते हैं। आज यानि 18 August, 2023 को कई शहरों में
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
तेल के दाम में बदलाव हुआ है। बताते चलें कुछ बड़े शहरों में Petrol Diesel Price बढ़े हैं तो कई जगह पर Petrol Diesel Price कम हुई है. चार महानगरों में से Delhi, Kolkata and Mumbai में पेट्रोल-डीजल के दाम में स्थिर बने हुए
हैं, लेकिन Chennai में Petrol Diesel Price में बढ़ोतरी हुई है। यहां आज पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 16 पैसे महंगा होकर ₹102.80 और ₹94.40 लीटर बिक रहा है. वहीं Delhi में पेट्रोल ₹96.72 और डीजल ₹89.62 लीटर मिल रहा है।
वहीं अगर Mumbai की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये लीटर मिल रहा है. Kolkata में पेट्रोल 106.03 रुपये लीटर और डीजल 92.76 रुपये लीटर मिल रहा है। (Latest Petrol Diesel Price).
आज क्या है कच्चे तेल का दाम?
आपको बताते चलें अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल के दाम (Crude Oil Prices) की बात करें तो इसमें आज भी कमी देखी जा रही है। Brent Crude Oil की कीमत की बात करें तो इसमें 0.38% की कमी आई है और
यह 83.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं WTI Crude Oil की बात करें तो इसमें 0.36% की कटौती देखी जा रही है और यह 80.10 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। (Petrol Diesel Price Today).
आज किन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल का दाम | डीजल का दाम |
आगरा | ₹96.38/- | ₹89.55/- |
अजमेर | ₹108.62/- | ₹93.85/- |
नोएडा | ₹96.58/- | ₹89.75/- |
गोरखपुर | ₹97.01/- | ₹90.19/- |
गुरुग्राम | ₹96.93/- | ₹89.80/- |
लखनऊ | ₹96.57/- | ₹96.57/- |
जयपुर | ₹108.48/- | ₹93.72/- |
पटना | ₹108.12/- | ₹94.86/- |
ऐसे SMS से चेक करें नये रेट्स
Indian Oil Company कस्टमर्स की सुविधा के लिए केवल Short Message Service- SMS के जरिए Petrol Diesel Price को चेक करने की सुविधा देते हैं. BPCL के ग्राहक < डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. Indian Oil के ग्राहकों को
RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें. HPCL के Customers के नये रेट पता करने के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. इसके बाद कुछ ही मिनट में आपको पेट्रोल डीजल के नये रेट्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें