बिहार के इन 5 जिलों में आज होगी भारी बारिश, अभी अभी मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : Weather


Bihar Weather Today : बिहार में शुक्रवार से फिर भारी बारिश का दौर (Heavy Rain) शुरू हो गया है। बिहार में सुस्त पड़ा मॉनसून (Bihar Monsoon Update) फिर से सक्रिय हो गया। (Latest Bihar Weather Update).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इन पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बताते चलें बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की है। वहीं, कुछ जिलों को छोड़कर पूरे बिहार (Bihar) में वज्रपात के आसार हैं।

आपको बता दें राजधानी Patna में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना (Chance Of Light Rain) है। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) ने Aurangabad, Rohtas, Kaimur, Gaya and

Kishanganj जिले में शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी (Heavy Rain Warning) जारी की है। इसके अलावा बिहार के उत्तर मध्य भाग (North Central Part Of Bihar) को छोड़कर सभी जिलों में वज्रपात की आशंका जताई है।

मॉनसून की ट्रफ लाइन का पश्चिम छोर हिमालय की तलहटी में है। वहीं पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची और दीघा से गुजरते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। इससे बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

पटना समेत 17 जिलों में 36 जगहों पर हुई बारिश

बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) की ओर से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के भीतर अररिया में भारी बारिश हुई। West Champaran, East Champaran, Banka and Bhagalpur जिले के कुछ स्थानों

पर भारी बारिश (Heavy Rain) दर्ज की गई। अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी हुई। बिहार मौसम विभाग (Bihar Weather Department) के अनुसार अररिया के फारबिसगंज में 117.4 MM, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में 75.2 MM,

गया के खीरसराय में 74.8 MM, बांका बोसी में 74.2 MM, पश्चिम चंपारण के लौरिया नंदनगढ़ में 68.4 MM, भागलपुर में 67.2 MM, पूर्वी चंपारण के सुगौली में 62.8 MM पानी गिरा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link