Small Business Ideas : यदि आप भी पैसे कमाने के लिए हर महीने आने वाली Salary की अपेक्षा कारोबार यानि Business करने को बेहतर विकल्प मानते हैं तो आप के लिए यहाँ हम कुछ बेहतर विकल्प
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
(Small Business Ideas) रख रहे हैं। जिन्हे आप एक छोटे से निवेश (Small Investment) के साथ शुरू कर सकते हैं। इस के लिए आप को मात्र ₹10,000 तक ही लगाने की आवश्यकता होगी।
जिसके बाद आप के पास अपना बिज़नेस होगा और आप उसी से छप्पर फाड़ कमाई कर सकेंगे। आज आइये अब बात करते हैं ऐसे ही Low Investment Business की जिन्हे आप कम निवेश में शुरू कर सकते हैं।
Ice-Cream Parlour
मौजूदा समय (Current Time) में आप देख सकते हैं की आजकल मौसम (Season) कोई भी हो, सर्दी या गर्मी, Ice-Cream Lovers की कोई कमी नहीं है। वो हर मौसम में आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं।
यही नहीं आजकल शादी, Birthday Party या किसी भी त्यौहार तक में Ice Cream होना प्रचलन में है। ऐसे में यदि आप Ice-Cream Parlour खोलते हैं तो आप को अच्छा ख़ासा मुनाफा (Bumper Profit) हो
सकता है। बताते चलें इस Ice-Cream Parlour Business को शुरू करने से पहले आपको अपने शहर में एरिया को सर्वे करना होगा। उसके बाद ही जगह को फाइनल करके अपना एक Business Plan तैयार करें की Customers को
किस तरह की कंपनी की आइसक्रीम पसंद आती है। उस तरीके की Ice-Cream आपको रखनी पड़ेगी और Marketing पर ध्यान देना होगा। जितने अच्छे से आप Marketing करोगे आपका Business Grow करके एक बड़ा बिजनेस बन
जाएगा। इसके लिए आप Social Media का सहारा ले सकते हैं। अपने इस व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए आपको FSSAI से लाइसेंस बनवाना होगा और उस के क्वालिटी स्टैण्डर्ड (Quality Standards) को भी पूरा करना होगा।
Coaching / Tution
बताते चलें की पिछले कुछ समय से कोचिंग इंस्टिट्यूट / ट्यूशन (Coaching / Tution) का प्रचलन बहुत बढ़ चूका है। यूँ तो ये प्रचलन (Trend) काफी समय से है लेकिन खासकर COVID-19 महामारी के समय से इसमें काफी उछाल आया है।
यदि आप भी पढ़ें लिखे हैं और थोड़े से निवेश यानि Investment में अपना बिज़नेस खोलना चाहते हैं तो आप आसानी से एक Coaching / Institute की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप के पास अपने घर पर भी विद्याथियों को
Tution देकर भी शुरुआत कर सकते हैं और समय के साथ इसमें बढ़ोतरी कर सकते हैं। अगर आपकी शिक्षा (Education) में बहुत अधिक रूचि है तो आप Coaching- Institute ओपन करके अच्छी कमाई (Earn Money)
कर सकते हो। इस Time हर कोई अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देना चाहता है। जिससे वे अपने बेहतर भविष्य का निर्माण (Building A Better Future) कर सके। आजकल Tution का कल्चर बहुत बढ़ गया है क्योंकि जॉब के लिए कॉम्पिटिशन बहुत बढ़ गया है।
जिसके चलते Coaching Center भी बहुत सारे खुल गए हैं। आपको बताते चलें बच्चों को एक अच्छी शिक्षा (A Good Education For Children) देकर आप भी अपने व्यवसाय को एक नए आयाम तक लेजा सकते हैं।
Mobile Recharge Shop
बताते चलें की यदि आप किसी गाँव या कस्बे (Village or Town) के आस पास रहते हैं तो आप के लिए कम लागत वाला बेहतरीन विकल्प (Best Option) हो सकता है। इसके लिए आप को एक छोटी सी दुकान खरीदने की आवश्यकता
ही पड़ेगी। इसके बाद आप लोगों के मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) करवा सकते हैं। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे आज भी Recharge के लिए दुकानों पर ही जाना होता है। ऐसे में आप उनकी सहायता कर सकते हैं साथ ही आप इसे
कमाई का जरिया भी बना सकते हैं। वर्तमान समय में सभी के हर किसी की Family में हर एक मेंबर के पास Smartphone है, इसी लिए Mobile Recharge Shop एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। कस्बों और गाँव
(Village or Town) या फिर छोटे टाउन में यह Business अच्छा चलता है। यही नहीं आप Mobile Recharge के अलावा, TV Recharge, Electricity Bill Payment, Gas Cylinder Booking and
Railway Ticket Booking, Exam Form Filling, Admit Card निकालने व अन्य ऐसी ही सुविधाएं लोगो को उपलब्ध कराकर अच्छी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं।
Tiffin Service
बताते चलें की आजकल (Nowadays) बहुत से बच्चे और Naukri पेशा लोग अलग अलग शहरों में अपना घर छोड़कर दूसरे शहरों (Other Cities) में जाते हैं। ऐसे में उन्हें नयी जगह में खाना बनाने व ऐसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ती के लिए
किसी दूसरे पर ही Depend रहना होता है। रोज-रोज (Every Day) बाहर का खाना खाने से बेहतर वो Tiffin Service से खाना आर्डर करना ज्यादा पसंद करते हैं। जिससे उन्हें बिना बाहर जाए घर पे ही टिफ़िन (Tiffin Service)
मिल जाए। एक सर्वे में यह पाया गया कि भारत के लोग (People Of India) बाहर के खाने की बजाय घर का खाना ज्यादा पसंद करते हैं। Present में सभी लोग घर से बाहर पलायन करना पड़ता है। कोई शिक्षा (Education) लेने के लिए
जाते है तो कुछ Naukri के लिए। एक शहर से दूसरे शहर तो जाना ही पड़ता है अपना Future बनाना है तो और इसी बीच वहां घर के खाने की याद आती है इसी कारण से लोग Tiffin Service को बढ़ावा मिल रहा है। लोगो को घर के जैसा खाना
इसमें दिया जाता है इसीलिए लोग इसे पसंद करते हैं। जिससे उन्हें बहार का Spicy खाना न खाना पड़े और स्वस्थ रहकर अपना काम पर ध्यान रख सकें। बहुत ही कम लगत में इस व्यापर (Tiffin Service Business) को शुरू किया जा सकता है। बताते चलें की घर से ही इसे शुरू करके इसे बड़े स्तर (Big Level) तक पहुँचाया जा सकता है।
Wedding Planner
आपको बताते चलें यदि आप मेहनती होने के साथ-साथ Management और Creativity भी रखते हैं तो आपको Wedding Planner से जुड़ा हुआ बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोचना चाहिए।
इस Wedding Planner Business में आप को लोगों की शादी प्लान करनी होती है। जिसमें आप को Creative होकर सभी फंक्शन को मैनेज करना होता है और कोशिश करनी होती है की आप इस अवसर को उनके लिए Perfect बना
सकें। इस बिज़नेस में हाल के समय (Recent Times) में बहुत उछाल आया है। ऐसा इसलिए क्यूंकि अब बहुत से लोग अपनी शादी के अवसर (Wedding Occasion) को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं और इसके लिए वो
अच्छी खासी रकम (A Substantial Amount) चुकाने को तैयार होते हैं। हमारे देश में शादी-विवाह को एक बड़ा महत्व दिया जाता है लोग इसमें अपनी हैसियत (Status) के अनुसार खर्चा करते हैं या कभी-कभी ज्यादा ही खर्चा कर देते हैं।
क्योंकि लोगों का सोचना यह है कि जीवन में शादी सिर्फ एक बार ही होती है (Marriage Happens Only Once In Life) जिसमें हम ज्यादा खर्चा कर भी ले तो उस से क्या ही फर्क पड़ जाएगा हमेशा से तो पैसे कमाते ही आये है।
इसलिए आप Wedding Planner बनने की शुरुआत करें और धीरे धीरे अपने व्यापर (Wedding Planner Business) को आगे बढ़ाएं। अपनी एक टीम खड़ी करें और जीवन में तरक्की करते रहें।
Cooking Class
बताते चलें की अगर आप भी तरह तरह का स्वादिष्ट खाना बनाने का शौक (Passion For Cooking) रखते है तो आप के लिए ये Option बहुत ही ख़ास हो सकता है। आप की पसंद से जुड़ा ये Business न सिर्फ आप को Job Satisfaction
देगा बल्कि साथ ही आप को अच्छी इनकम करने में भी मदद करेगा। इसके लिए आप एक Cooking Class खोल सकते हैं। जिसमें आप महिलाओं और बच्चों को खाना बनाने (Cooking) व तरह तरह की रेसेपी बनाना सीखा सकते हैं।
खाना तो सभी बना लेते हैं पर अच्छा खाना बनाना (Good Cooking) भी एक आर्ट है। कम इंग्रेडिएंट्स से भी लोग बहुत स्वादिष्ट खाना बना लेते हैं। बताते चलें इसके लिए खाना बनाने में एक अच्छी समझ होना ज़रूरी हैऔर इसमें प्रैक्टिस
निरंतर (Practice Constant) होनी चाहिए। अगर आपको खाना बनाने का शौक (Passion For Cooking) है और आप अच्छा खाना बना लेते हैं और आपके अंदर इसकी प्रतिभा है तो आप इस Cooking Class Business को शुरू
कर सकते हैं। यह काफी Demanding है और इसमें बहुत फायदा भी है, हमेशा से इसकी मांग Market में रहती है। आप चाहें तो बिना कुकिंग क्लास शुरू किये भी ऑनलाइन ही YouTube चैनल पर लोगों को खाना बनाना (Cooking Class) सीखा सकते हैं।
Fitness Trainer
बताते चलें की यदि आप भी उन लोगों में से हैं जो खुद भी फिट (Fit Myself) रहते हैं और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने में माहिर हैं तो ये Fitness Trainer Business आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।
इसके लिए आप Offline या Online माध्यम से घर बैठे लोगों के Fitness Trainer के रूप में कार्य कर सकते हैं। Online के लिए आप अपने Phone से रिकॉर्ड करके उसे Online डाल सकते हैं। जीतने ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे
आप को उतना ही फायदा होगा। भारत में Fitness & Health की फील्ड में विकास की बहुत अधिक संभावनाएं है। है। देश में चल रहे ‘Fit India Movement’ के तहत भारत सरकार का ये लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में हर एक नागरिक को
फिट बनाना है। इसके लिए ‘Ayushman Bharat Scheme’ के अंतर्गत भारत सरकार देश में ज्यादा से ज्यादा वेलनेस सेंटर शुरू करेगी और अगर आप पहले से ही एक फील्ड में Fitness Trainer होंगे तो आपको ट्रेनर बनने का मौका भी मिल सकता है जिसमें एक अच्छी सैलरी भी दी जाएगी।
Tour Guide
बताते चलें की अगर आप भी अलग-अलग भाषा यानि Different Language बोल सकते हैं या सीख सकते हैं तो आप के लिए Tour Guide बनना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है। इससे आप विदेश (Foreign) या अपने ही देश के अलग
अलग जगहों से आने वाले Tourist को अलग-अलग जगहों के बारे में बता सकते है। इसमें आपको Tourist Place के बारे में पूरी जानकारी रखनी होगी और साथ ही टूरिस्टों को इस बारे में बताना होगा। बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें नई
जगह जाना और वहां के लोगों से मिलना बहुत अच्छा लगता है। अगर आपको भी घूमना पसंद है तो आप Tour Guide बनकर घूम सकते हैं और अपना भविष्य (Future) बना सकते हैं और अपना शौक पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप
Delhi या इसे किसी ऐसे राज्य से शुरू कर सकते हैं जहाँ Tourist Places हों और जहाँ यात्रियों का आना जाना लगा रहता हो। टूरिज्म देश की अर्थव्यवस्था (Tourism Economy) में सहभागिता करते हैं इसलिए सरकार (Government)
द्वारा भी इस क्षेत्र को प्रत्साहन दिए जाता है। इसलिए इस क्षेत्र में काम में कोई भी कमी नहीं आती और यह निरंतर चलता रहता (Goes On Continuously) है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें