सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी साउथ की यह फिल्म, सुपरस्टार रवि तेजा करेंगे हिंदी सिनेमा में डेब्यू : Entertainment


Real Story Based Movies : आये दिन फ़िल्मी दुनिया में कई फिल्में Release होती रहती है. करीब 500,000 फिल्में दुनियां में अब तक Release हुई है जिसमें हम सब ने कई सारे Thriller, Action, विज्ञान पर आधारित, सुपर हिरो वाली Films, और Ghost फिल्में देखी है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर जहाँ Real Story Based Movie की बात आती है तो हमारा नजरिया की बदल जाता है यानी वास्तविक जीवन पर आधारित Films हमारे जीवन को प्रेरित करती है. जिस वजह से हम खुद को एक नए ढ़ाचे में तैयार करते है. मूल तौर पर हमे अपने जीवन में क्या करना है इसकी सिख देता है.

Best Inspirational Movie Based on True Stories in Hindi

और इसी के साथ आज हम आप सभी प्रिये पाठकों के लिए वास्तविक जीवन पर आधारित Movie के बारे में बतायेंगे, जो आपके सोच को बदल कर रख देगा. Real Story Based Movie को समर्पित अपने इस लेख में हम आप सभी को South के Superstar Ravi Teja की Film ‘Tiger Nageswara Rao’ के बारे में बतायेंग.

बता दें कि, Thursday को Makers ने ‘Tiger Nageswara Rao’ Film का धांसू Teaser Video Share किया. जिसे देखने के बाद दर्शकों के बीच Film को देखने का Excitement और अधिक बढ़ गया है. साथ ही इस Teaser Video में Ravi Teja चलती हुई Train पर Stunt करते नजर आ रहे हैं. Teaser Video में Anupam Kher की भी एक झलक देखने को मिली है, जो कि IB Officer के Role में दिखे हैं.

फिल्म में क्या होगा रवि तेजा का किरदार ?

हम आप सभी को बता ड्वेन की, Film में अभिनेता Murli Sharma Deputy Superintendent Police का अभिनय करते पर्दे पर दिखेंगे. वहीं Teaser Video में Murli Sharma Anupam Kher को कह रहे है कि Tiger के पास एक राजनेता सा दिमाग है जो लोगों को अपने पक्ष में कर सकता है.

Murli Sharma Ravi Teja की प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि उसके पास एक सिपाही जैसी हिम्मत है और एक Athlete जैसी रफ्तार मौजूद है. साथ ही वो Anupam Kher को बताते हैं कि यदि वह चाहता तो इनमें से कुछ भी बन सकता था, लेकिन उसने Criminal बनने का फैसला किया.

सत्य घटनाओं पर आधारित होगी यह फिल्म

वे बताते हैं कि उसने सिर्फ 8 वर्ष की उम्र से ही हत्याएं करना शुरू कर दी थीं. Anupam Kher ने Tuesday को इस Film का Poster अपने Social Media Accounts पर शेयर करते हुये लिखा कि, Announcement. बता दें कि अपने किरदार का First Look Share करते हुए बहुत Excited हूं. मेरी Upcoming Movie Tiger Nageswara Rao से मेरा किरदार राघवेंद्र राजपूत.

कब और कितनी भाषाओं में होगी रिलीज?

बता दें कि, Wasmi के निर्देशन में बनी Film ‘टाइगर नागेश्वारा राव’ वर्ष 1970 में हकीकत में फैली अफवाहों पर केंद्रित है. वही फिल्म में Ravi Teja, Anupam Kher और Murli Sharma के अलावा नुपूर Nupur Sanon और Gayatri Bhardwaj भी अहम Role करते दिखेंगे.

Film का Production Abhishek Agarwal जी के द्वारा किया जा रहा हैं और यह Film 20 October को Hindi, Tamil and Telugu language में रिलीज की जाएगी. दशहरे पर Release होने जा रही इस South Indian Movies Based on True Stories in Hindi के जरिए Ravi Teja पहली बार Hindi Film Industry में नजर आयेंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link