बिहार में राजस्व कर्मचारी के 3500 पदों पर होगी बम्पर बहाली. : Naukri


Bihar BTSC Recruitment 2023 : अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है हम आप सभी को बता दे की,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बिहार में जल्द ही दस हजार से अधिक पदों पर बहाली होने वाली है ये सभी नियुक्तियां स्थायी प्रकृति की होंगी. बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर विभागीय प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) ने मंजूरी दे दी है.

सामान्य प्रशासन विभाग के आधिकारिक सूत्रों (Official Sources) ने बताया कि इन पदों पर नियुक्ति के लिए संबंधित आयोगों को भेजा जाएगा और नियुक्ति (Appointment) जल्द शुरू की जाएगी.

सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) के मुताबिक बिहार के पंचायतीराज विभाग (Panchayati Raj Department) में पंचायत सचिव के 3532 पद, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Revenue and Land Reforms Department) में राजस्व कर्मचारी के 3500 पद,

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में सहायक प्राध्यापक ( विशेषज्ञ चिकित्सक) के 1318 पद एवं 6 अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद, श्रम विभाग (Labour Department) में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (Enforcement Officer) के 63 पद, जल संसाधन विभाग (Department of Water Resources) में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) के 51 पद,

कृषि विभाग (Agriculture Department) में सहायक निदेशक, कृषि अभियंता के 18 पद एवं सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण के 08 पद, सहकारिता विभाग (Cooperative Department) में सहायक निदेशक,

सहयोग समितियां के 7 पद तथा बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) से 69 वीं प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exam) से जुड़े 329 पदों पर नियुक्ति की मंजूरी मिल चुकी है. वहीं, लगभग दो हजार से अधिक पदों पर मंजूरी की प्रक्रिया जारी है.

बीपीएससी एवं कर्मचारी चयन आयोग से होगी अधिकांश नियुक्तियां

विभाग से जानकारी मिली है की, Bihar Public Service Commission से 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (Combined Competitive Exam) होगी. वहीं, चिकित्सकों (Physicians) की नियुक्ति तकनीकी सेवा चयन आयोग (Technical Service Selection Commission) एवं अन्य कई पदों पर राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

  • Panchayat Secretary – 3532
  • Revenue Officer – 3500
  • Assistant Professor (Specialist Physician) -1318
  • Specialist Doctor – 06
  • Labor Enforcement Officer – 63
  • Assistant Engineer – 51
  • Designation Vacancy
  • Agriculture Engineer – 18
  • Assistant Director, Plant Protection – 08
  • Assistant Director, Cooperation Societies – 07
  • BPSC 69th Competitive Exam – 329

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link