चांद पर तिरंगा लहराकर भारत ने रचा इतिहास तो दुश्‍मन भी हुए खुश, पाकिस्तानी मंत्री ने ऐसे दी प्रतिक्रिया : News


Chandrayaan 3 Moon Landing : भारत के चंद्रयान-3 (India’s Chandrayaan-3) ने चांद की सतह पर अपने निर्धारित समय पर सफलापूर्वक लैंडिंग (Chandrayaan 3 Moon Landing) कर ली है। आपको बताते चलें की चांद पर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है. ऐसे में दुनिया भर से भारत और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि Indian Space Research Organisation- ISRO के लिए बधाई सन्देश आ रहे हैं.

इसी बीच हमेशा से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि Indian Space Research Organisation- ISRO का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानी ने भी चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग पर बधाई दी है। (Chandrayaan 3 Moon Landing).

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने ISRO दी बधाई

दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व मंत्री (Former Minister Of Pakistan) फवाद हुसैन चौधरी, जिन्होंने 2019 में Chandrayaan-2 की विफलता पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि ISRO और भारत का मजाक उड़ाया था, अब

उन्होंने भी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि Indian Space Research Organisation- ISRO को बधाई दी है. फवाद हुसैन चौधरी ने X (ट्विटर) पर बताया है कि चंद्रमा पर Chandrayaan- 3 का उतरना ISRO के लिए कितना बड़ा

क्षण है. मैं ISRO के अध्यक्ष श्री सोमनाथ के साथ कई युवा वैज्ञानिकों (Young Scientists) को इस क्षण का जश्न मनाते हुए देख सकता हूं. केवल सपनों वाली युवा पीढ़ी ही दुनिया को बदल सकती है… शुभकामनाएं.

पाक मीडिया से की थी ये मांग

इससे पहले भी पाकिस्तान के पूर्व मंत्री (Former Minister Of Pakistan) फवाद हुसैन चौधरी ने अपने देश से बुधवार शाम को चंद्रयान -3 की चंद्रमा लैंडिंग का प्रसारण (Broadcast of Moon landing of Chandrayaan-3) करने का

आग्रह किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि PAK Media को 23 अगस्त 2023 को शाम 6:15 PM बजे चंद्रयान -3 की चंद्रमा पर लैंडिंग को लाइव दिखाना चाहिए. इतना ही नहीं, फवाद चौधरी ने आगे भारत को बधाई देते हुए कहा था

मानव जाति के लिए ऐतिहासिक क्षण (Historic Moment For Mankind), विशेष रूप से भारत के लोगों, वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष समुदाय के लिए. हालांकि इससे पहले, फवाद चौधरी ने मून मिशन चंद्रयान-2 के असफल होने पर मजाक उड़ाया था

और Chandrayaan- 2 के सॉफ्ट लैंडिंग के दौरान विक्रम लैंडर से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि Indian Space Research Organisation- ISRO के संपर्क टूटने पर हैशटैग ‘India Failed‘ चलाया था.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें























Source link