आज से भरा जाएगा इंटर का परीक्षा फॉर्म, यहां से डाउनलोड करें रजिस्ट्रेशन कार्ड और एग्जाम फॉर्म : BSEB


Bihar Board 12th Exam 2024 Form Fill Up : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने Bihar Board 12th Exam 2024 के लिए Online Exam Form भरने की तारीख जारी कर दी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आज से भरा जाएगा फॉर्म

आपको बताते चलें की BSEB 12th Exam Form आज यानि 26 August, 2023 से 09 September, 2023 तक भरे जाएंगे। आपको बता दें की, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) द्वारा

Bihar Board Inter Original Registration 2024 कार्ड भी जारी कर दिया गया है, इससे छात्र इसे BSEB 12th Exam Form में डाल सकेंगे। (Bihar Board 12th Exam 2024 Form Fill Up Date Out).

देने होंगे इतने रुपये फीस

आपको बताते चलें की बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की बिहार बोर्ड इंटर कक्षा के नियमित छात्र से ₹1430, उत्तीर्ण अभ्यर्थी से ₹1770, प्रोफेशनल कोर्स के नियमित वर्ग के लिए ₹1870 परीक्षा शुल्क (Exam Fees) के रूप में लिये जायेंगे।

स्कूल प्राचार्य को Bihar Board 12th Exam Form 2024 Download कर छात्र से भरवाना होगा। इसके बाद BSEB Inter Exam Form 2024 की सारी जानकारी एक साथ भरनी होगी। (Bihar Board 12th Exam 2024).

कैसे भरें परीक्षा?

बता दें BSEB 12th Exam Form भरने के लिए आपको परीक्षा फॉर्म अपने कॉलेज में जाकर मिल जाएगा। या फिर आप खुद भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट से

परीक्षा फॉर्म अथवा नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें दिए गए रिक्त स्थान को मूल रजिस्ट्रेशन शीट (Original Registration Card) के अनुसार सही-सही भरकर अपने

कॉलेज के प्राचार्य को दे दें। फिर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र (Online Exam Form Fill Up) आपके स्कूल या कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा भरा जाएगा। (Bihar Board 12th Exam 2024 Form Fill Up Date Released).

13 अंकों का BSEB Unique ID जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board- BSEB) ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अंकीय BSEB Unique ID का प्रावधान किया गया है, जो Bihar Board 12th Exam 2024 के लिए नव

पंजीकृत अभ्यर्थियों के मूल पंजीकरण कार्ड (Original Registration Card) में अंकित है, जिसे उन्हें परीक्षा आवेदन में अनिवार्य रूप से भरना होगा। बताते चलें इसके साथ ही इस BSEB 12th Exam Form के कॉलम-12 में उम्मीदवार का

आधार नंबर (Aadhaar Number) अंकित होगा, यदि अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड नम्बर (Aadhaar Card Number) नहीं है तो उसे कॉलम-13 में अनिवार्य रूप से अंकित किया जायेगा।

फेल छात्र भी परीक्षा में हो सकते है शामिल

बताते चलें नई विषय योजना Bihar Board 12th Exam 2021 से लागू है। नए या पुराने विषय योजना के तहत Bihar Board 12th Annual Exam सत्र 2022-24 के लिए नामांकित नियमित और स्वतंत्र श्रेणी के छात्र फॉर्म भर सकते हैं।

इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 में सफल अभ्यर्थी किसी एक या सभी विषयों में प्राप्त अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे भी परीक्षा फॉर्म कर सकते हैं। इसके साथ ही पिछली श्रेणी की तरह ही BSEB 12th Exam Form करना होगा।

इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के असफल, 2023 में असफल और कंपार्टमेंटल परीक्षा में असफल छात्र भी BSEB 12th Exam Form भर सकते हैं। इंटर के लिए कुल परीक्षा शुल्क ₹1800 देना होगा, इसके साथ ही वोकेशनल कोर्स के लिए अलग से शुल्क देना होगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link