बालों की काया पलट सकते हैं करी पत्ते, बस इन 2 चीजों को मिलाकर लगा लीजिए Curry Leaves : Life Style


Hair Care: लंबे घने बाल किसे पसंद नहीं होते हैं इसके लिए चहरे के साथ अपने बालों की देख बाल करना जरूरी होता है और Hair Care में उन ही चीजों को शामिल किया जाता है जो बालों को प्राकृतिक रूप से पोषण दें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आज हम आप सभी को कुछ ऐसे ही पत्तों के बारे में बताने जा रहे है. जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है और ये पत्ते हैं करी पत्ते। बालों को करी पत्तों (Curry Leaves) के इस्तेमाल करने से एक नहीं बल्कि कई फायदे मिलते हैं। इन पत्तों में Anti-Inflammatory गुण होते हैं, Antifungal गुण होते हैं और साथ ही इनसे

बालों को Vitamin B, Vitamin C, Iron, Protein और Beta Carotene मिलते हैं। अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को बताएंगे कि, बालों का झड़ना रोकने और सफेद बालों (White Hair) की दिक्कत दूर करने तक में करी पत्तों का किस तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

बालों पर कैसे करें करी पत्तों का इस्तेमाल

करी पत्तों (Curry Leaves) बालों के लिए चमत्कारी औषधी होते हैं। करी पत्तों से बालों का झड़ना कम होता है साथ ही बालों को जड़ से पोषण मिलता है। और करी पत्ते लगाने पर बाल मुलायम बनते हैं उन्हें जरूरी नमी मिलती है जिससे बालों में रूखेपन नहीं होती है। करी पत्तों (Curry Leaves) समय से पहले सफेद हो रहे बालों को काला बनाने में भी फायदेमंद होते हैं।

बालों का झड़ना रोकने के लिए

बालों में करी पत्तों (Curry Leaves) लगाने का सबसे अच्छा तरीका है इन्हें नारियल तेल के साथ लगाना। नारियल तेल (Coconut Oil) और करी पत्ते को साथ में लगाने से बालों को मजबूती मिलती है।

और बालों का झड़ना काफी हद तक काम हो जाता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल डालकर गर्म करें। इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डालें और कुछ देर तक पकाने के बाद आंच बंद कर लें। तेल थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसे बालों पर अच्छी तरह लगा ले।

सफेद बाल काले करने के लिए

समय से पहले सफेद हो रहे बालों को काला बनाने के लिए करी पत्ते और नारियल का तेल भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा भी आप करी पत्ते का Hair Mask बना कर अपने बालों में लगा सकते हैं

करी पत्ते का Hair Mask बनाने के लिए एक चौथाई कप करी पत्ते का Paste लें और इसमें आधा कप दही डाल दें। इस Paste को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार इस Hair Mask को लगे जिससे आपके बाल लंबे घने और मजबूत बनेंगे।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link