देखिए, पंचायत वाले “सचिव जी” की ये टॉप-5 Web Series, दिल खुश हो जाएगा…. : Entertainment


Top 5 Web Series: पंचायत Series के जितेंद्र कुमार यानी जीतू भैया को आज कौन नही जानता है. यहां तक कि TVF कृत पंचायत और Kota Factory से घर – घर में अपनी पहचान बनाने वाले जितेंद्र कुमार अब OTT के बड़े सितारे बन गये है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इनकी Series OTT Platform तहलका मचाय हुये है. यहां तक कि Social Media पर भी खूब चर्चे में है. OTT जगत में उनका Stardom है. और यदि आप ऐसे में जीतू भैया की और भी Series देखना चाहते है तो हम आप सभी के लिए जीतू भैया की Top 5 Web Series लेकर आये है.

बता दें कि, सिर्फ OTT ही नही बल्कि अब जितेंद्र यानी जीतू भैया Bollywood पर भी Focus कर रहे है. वहीं OTT Platform पर Release हुई, जीतू भैया की हर Web Series सुपरहिट साबित हुई है. और यही कारण है कि उन्हें OTT का Shahrukh Khan भी कहा जाता है.

IIT से OTT तक का सफर

अगर आप भी मेरी ही तरह जीतू भैया के जीवनी के बारे में जानना चाहते है. तो हमारे जीतू भैया यानी जितेंद्र ने IIT खड़गपुर से Civil Engineering में Graduate किया. वहीं एक्टिंग का कीड़ा उनके अंदर पहले से ही पनप रहा था. ITT में कई Stage Shows और Plays भी किया. बता दें कि, पढ़ाई Complete करने के पश्चात जितेंद्र एक अच्छी नौकरी लेकर Bangalore चले गए.

इसके बाद बिस्वापति सरकार के द्वारा उन्हें Acting के लिए Approach किया गया. बिस्वापति सरकार The Viral Fever यानी TVF के Writer और Creative Producer है. वर्ष 2012 में जीतू TVF से जुड़े और आज वो एक अलग मुकाम पर खड़े है.

हम आप सभी को बता दें कि, TVF ने Bachelors पर एक Web Series Bachelors Vs landlord बनाई है. जिसके पहले Season और दूसरे Season को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. बता दें की, इसके पहले Season में भारत के मशहूर Youtuber Bhuvam Bom भी समलित थे.

और इसके दूसरे Season में Jitendra Kumar की एंट्री हुई. जितेंद्र ने इस Series में बेहतरीन अभिनय किया था. वहीं युवाओं के बीच यह Show काफी Popular भी हुआ. आप सभी इस Show को TVF पर बड़ी ही आसानी से देख सकते है.

The Pitcher Web Series

The Pitcher TVF की सबसे बड़ी Hit Show रही है. इस Web Series से ही जितेंद्र कुमार को पहचान मिली है. बता दें कि, इस Top Web Series में जितेंद्र कुमार के अलावा Naveen Kasturia, Arunbh Kumar, Abhay Mahajan,

Riddhi Dogra, Maanvi Gagaru जैसे अभिनेताओं ने अपना Best अभिनय किया है. वहीं आप सभी जानकारी दें कि, इसके 2 Season आ चुके है. और दोनों ही एक पर एक धांसू है.

Cheesecake – Comedy Web Series

बता दें कि, Cheesecake वर्ष 2019 में आई TVF की सबसे खूबसूरत Web Series है. इस Series की कहानी नील और समायरा के रिश्ते पर केंद्रित है. आप सभी को इस Series में Comedy, Romance, Drama का भरपूर डोज मिलेगा.

Kota Factory – Best Web Series

बता दें कि, TVF कृत Kota Factory काफी Popular Web Series रही हैं. दर्शकों द्वारा इस Series को बेहद प्यार मिला है. वहीं इसके दूसरे Season का दर्शकों में बड़े ही बेसब्री से इंतेजार है.

बता दें कि, Kota Factory में जीतू भैया ने एक ऐसे टीचर का अभिनय किया है जो असल मायने में बच्चों को मार्गदर्शन देने का काम करता है. यह कहानी Kota में Engineering और Medical की पढ़ाई करने वाले बच्चों के ऊपर बनाई गई है.

Panchayat – Top Hindi Web Series

Panchayat Web Series कोरोना काल के समय TVF पर Release की गई. और तब सभी ने इस Series को बेहद प्यार दिया और इसी के साथ Web Series के दोनों ही Season काफी जबरदस्त रहे है. हर बार की तरह इस बार भी TVF ने कहानी ऐसे मोड़ पर खत्म हुई है की

दर्शक इसके तीसरे Season का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि, इस Web Series में जितेंद्र कुमार ने सचिव जी का अहम Role निभाया था. इस Series में Delhi NCR का लकड़ा किस तरह से एक गांव में सचिव का काम काज संभालता है और तमाम चुनौतियों से जूझता रहता है इसी पर Web Series केंद्रित है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link