पटना में ₹107 के पार पेट्रोल, नई दिल्ली में ₹96.72, जानें आज आपके शहर में क्या है तेल के रेट : Business


Petrol Diesel Price Today : भारतीय तेल कंपनियों यानि Indian Oil Company ने आज यानि 28 August, 2023 को पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी (Petrol Diesel Price Today) कर दिए हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आपको बताते चलें की कुछ शहरों में Petrol Diesel Price में कम हुए हैं तो कुछ शहरों में Petrol Diesel Price बढ़े हैं. हालांकि देश की राजधानी नई दिल्ली में Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं आए हैं

नई दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत ₹96.72 और डीजल ₹89.62 है. चेन्नई में पेट्रोल ₹102.63 और डीजल ₹94.24 लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल ₹106.31, जबकि डीजल ₹94.27 लीटर है. कोलकाता में पेट्रोल ₹106.03 और डीजल ₹92.76 लीटर है। (Petrol Diesel Price Today).

कच्चे तेल की कीमत में उछाल

आपको बताते चलें अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Markets) में कच्चे तेल के दाम में तेजी देखी जा रही है. WTI क्रूड ऑयल की कीमत 0.33 फीसदी चढ़कर 80.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह, Brent Crude Oil 0.20 फीसदी चढ़कर 84.12 डॉलर प्रति बैरल पर था.

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बताते चलें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 41 पैसे कम होकर ₹96.59 और डीजल के दाम 38 पैसे घटकर ₹89.76 लीटर है. लखनऊ में पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर ₹96.57 और डीजल के दाम 10 पैसे बढ़कर ₹89.76

लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में 72 पैसे बढ़कर पेट्रोल के दाम ₹97.38 और डीजल के दाम 70 पैसे बढ़कर ₹90.56 लीटर हो चुके हैं। पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़कर ₹107.48 और डीजल 5 पैसे बढ़कर ₹94.26 लीटर बिक रहा

है. जयपुर में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price In Jaipur) 26 पैसे घटकर 108.22 रुपये और डीजल के दाम 24 पैसे घटकर 93.48 रुपये प्रति लीटर है। (Petrol Diesel Price Today).

ऐसे चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट्स

आपको बताते चलें पेट्रोल और डीजल का रेट यानि Latest Petrol Diesel Price जानने के लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर और HPCL के ग्राहक

HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर भेज दें. कुछ ही मिनटों में आपको ताजा रेट (Latest Petrol Diesel Price) की जानकारी मिल जाएगी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link