LIC Jeevan Akshay Policy: LIC की सुपरहिट पॉलिसी। हर महिने मिलेगा ₹16,000 का पेंशन, बस एक बार देना होगा पैसा? : Sarkari Yojana


LIC Jeevan Akshay Policy: अगर आप सभी LIC के किसी ऐसे Plan में निवेश करना चाहते है जिसमें आप सभी सिर्फ एक बार निवेश करके प्रत्येक माह Pension लेना चाहते हैं तो हम, LIC Jeevan Akshay Policy से संबंधित एक जानकारी देंगे जिसे विस्तारपूर्वक जानने के लिए आप सभी को ध्यान एकत्रित करके हमारे इस लेख को पढ़ना होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी को जानकारी दें कि, LIC Jeevan Akshay Policy में अपना निवेश करने हेतु अपना Account खुलवाने के लिए आप सभी को कुछ दस्तावेजो एवं योग्यतओ को इकट्ठा करना होगा जिसमे आप सभी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए हम, आप सभी को पूरी प्रक्रिया की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेंगे.

LIC Jeevan Akshay Policy : Overview

Name of the Corporation Life Insaurance Corporation ( LIC )
Name of the Article Jeevan Akshay Policy
Type of Article Sarkari Yojana
Who Can Invest In This Scheme? All India Applicants Can Invest InThis Scheme.
Mode of Account Opening Offline
Detailed Information Please Read The Article Completely.

LIC Jeevan Akshay Policy?

आप सभी निवेशको के लिए LIC Jeevan Akshay Policy की तरफ से एक ऐसी धमाकेदार योजना आया है जिसमे सिर्फ 1 बार निवेश करके आप सभी प्रत्येक महिने Pension ले सकते है तथा LIC Jeevan Akshay Policy लाभ उठा सकते है. इसलिए हम, आप सभी को अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक LIC Jeevan Akshay Policy से संबंधित जानकारी देंगे.

अब आप सभी को जानकारी दें कि, LIC Jeevan Akshay Policy में निवेश करने के लिए आप सभी को Offline Application प्रक्रिया के माध्यम से निवेश करना होगा जिसमे आप सभी को किसी प्रकार की

परेशानी ना हो इसलिए हम, आप सभी को पूरी प्रक्रिया की जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेंगे जिससे आप सभी सरलता से LIC Jeevan Akshay Policy में अपना Account खुलवाकर इसका लाभ ले सकें.

LIC Jeevan Akshay Policy – आकर्षक लाभ एंव फायदें क्या है?

अब हम, आप सभी को LIC Jeevan Akshay Policy के अंतर्गत मिलने वाले फायदों से संबंधित जानकारी देते है जो कि, इस प्रकार से है –

  • LIC Jeevan Akshay Policy में देश का प्रत्येक युवा एंव नागरिक, निवेश कर सकता है तथा LIC Jeevan Akshay Policy का लाभ ले सकते है,
  • Private Sector में काम करने वाला कर्मचारियों को LIC Jeevan Akshay Policy का अत्यधिक लाभ मिलेगा ,
  • आप सभी को जानकारी दें कि, LIC Jeevan Akshay Policy के अंतर्गत आप सभी एक बार में अधिक Amount जमा कर सकते है जिसके तहत आप सभी को Pension दिया जाता है,
  • LIC Jeevan Akshay Policy के Launch होते हुए आप सभी को Pension मिलना शुरु हो जाता है,
  • अगर आप सभी LIC Jeevan Akshay Policy में पूरे ₹ 5 लाख रुपयो का निवेश करतेे है तो आप सभी को सालाना ₹28, 625 रुपयो का Return मिलेगा ,
  • यहीं अगर आप सभी LIC Jeevan Akshay Policy में ₹ 35 लाख रुपयो का निवेश करते है तो आप सभी को प्रत्येक माह ₹16,000 रुपयो का Pension मिलेगा तथा
  • अतः आप सभी को उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी पंक्तियों की सहायता से हम आप सभी को LIC Jeevan Akshay Policy के अंतर्गत मिलने वाले फायदों से संबंधित जानकारी दिया जिससे आप सभी LIC Jeevan Akshay Policy में अधिक मात्रा में निवेश करके इसका लाभ ले सकें.

jeevan akshay policy details – अनिवार्य योग्यता क्या चाहिए?

वैसे आवेदक जो, LIC Jeevan Akshay Policy में निवेश करने हेतु अपना Account खुलवाना चाहते है तो उन्हें कुछ योग्यताओं को इकट्ठा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदक, भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
  • आवेदको की आयु न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी Steps को Follow करके आप सभी सरलता से LIC Jeevan Akshay Policy में निवेश कर सकते है तथा इसका लाभ ले सकते है.

LIC जीवन अक्षय योजना – खाता खुलवाने हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत होगी?

LIC Jeevan Akshay Policy के अंतर्गत अपना LIC Account खुलवाने के लिए आप सभी को कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Aadhaar Card of the Applicant,
  • PAN Card,
  • Passport Size Photograph and
  • Active Mobile Number etc.

ऊपर दिए गए सभी Steps को Follow करके आप सभी सरलता से LIC Jeevan Akshay Policy में निवेश कर सकें तथा इसका लाभ ले सकें.

How to Open An Account In LIC Jeevan Akshay Policy?

वो युवा जो LIC Jeevan Akshay Policy में निवेश करना चाहते है तो वे इन Steps को Follow करके अपना Account खोल सकते है .

  • LIC Jeevan Akshay Policy के अंतर्गत अपना Account खुलवाने के लिए आप सभी को नजदीकी LIC Office मे आना होगा,
  • वहां आप सभी को LIC Jeevan Akshay Policy – Account Opening Form को मिलेगा ,
  • उसके बाद आप सभी को LIC Jeevan Akshay Policy Account Form को ध्यान एकत्रित करके भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके Application Form के साथ Attached करना होगा तथा
  • अंत में आप सभी को सभी दस्तावेजो के साथ Application Form को वहीं पर जमा करके इसकी रसीद का Print Out निकलवा कर व्यवस्थित रूप से रखना होगा इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी Steps को Follow करके आप सभी सरलता से LIC Jeevan Akshay Policy में Account खुलवा सकते है तथा इसका लाभ ले सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link