Bank Holidays in September 2023 : आज से नए महीने (September, 2023) की शुरुआत हो चुकी है। आपको बताते चलें September, 2023 में कई त्योहार और जयंती के कारण बैंकों में छुट्टियों (Bank Holidays) की भरमार है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) ने पहले ही Bank Holidays September 2023 Lists को जारी कर दिया है. बताते चलें की अगर आपको 2000 रुपये के नोट बदली से लेकर कोई
और जरूरी काम पूरा करना है तो यहां September, 2023 के बैंक अवकाश की लिस्ट (Bank Holidays September 2023 List) देख लें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। (Bank Holidays List 2023).
सितंबर 2023 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
आपको बता दें गौरतलब है कि September, 2023 में Janmashtami, G-20 Summit, Ganesh Chaturthi, Milad-e-Sharif आदि के कारण बैंकों में 17 दिन अवकाश (Bank Holidays) रहेगा. इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार
की छुट्टियां भी शामिल है. ध्यान रखें कि RBI अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के हिसाब से Bank Holidays List 2023 जारी करता है. हाल ही दिल्ली सरकार ने G-20 Summit को देखते हुए 08 September, 2023 को दिल्ली में अवकाश
का ऐलान किया है. इसमें बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. अगर आप भी Bank संबंधित कोई काम पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए Bank Holidays September 2023 List को देखकर ही Bank Visits का प्लान कर सकते हैं।
सितंबर 2023 बैंकों में इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे-
● 03 September, 2023 : रविवार (पूरे देश में Bank में छुट्टी रहेगी)
● 06 September, 2023 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Bhubaneswar, Chennai, Hyderabad, Patna में बैंक बंद रहेंगे).
● 07 September, 2023 : श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Ahmedabad, Chandigarh, Raipur, Ranchi, Shillong, Dehradun, Gangtok, Telangana, Jaipur, Jammu, Kanpur, Lucknow, Shimla and Srinagar. में बैंक बंद रहेंगे).
● 08 September, 2023 : G-20 Summit के कारण दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे.
● 09 September, 2023 : दूसरे शनिवार (पूरे देश में Bank बंद रहेगा).
● 10 September, 2023 : रविवार (पूरे देश में Bank बंद रहेगा).
● 17 September, 2023 : रविवार (पूरे देश में Banks में अवकाश रहेगा).
● 18 September, 2023 : विनायक चतुर्थी के कारण Bangalore, Telangana में बैंक बंद रहेंगे.
● 19 September, 2023 : गणेश चतुर्थी (Ahmedabad, Belapur, Bhubaneswar, Mumbai, Nagpur, Panaji में बैंकों में Holidays रहेगा).
● 20 September, 2023 : गणेश चतुर्थी और नुआखाई (Kochi and Bhubaneswar में बैंक बंद रहेगा).
● 22 September, 2023 : श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (Kochi, Panaji and Trivandrum में बैंकों में अवकाश रहेगा).
● 23 September, 2023: चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
● 24 September, 2023 : रविवार
● 25 September, 2023 : श्रीमंत शंकरदेव की जयंती (Guwahati में बैंकों में अवकाश रहेगा).
● 27 September, 2023 : मिलाद-ए-शेरिफ (Jammu, Kochi, Srinagar and Trivandrum में बैंक में छुट्टी है).
● 28 September, 2023 : ईद-ए-मिलाद (Ahmedabad, Aizawl, Belapur, Bengaluru, Bhopal, Chennai, Dehradun, Telangana, Imphal, Kanpur, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Raipur, Ranchi में बैंकों में अवकाश है).
● 29 September, 2023 : ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (Gangtok, Jammu and Srinagar में बैंक बंद रहेंगे).
कैसे निपटाए काम?
आपको बता दें Bank आम लोगों के जीवन का एक जरूरी हिस्सा है. ऐसे में बैंकों में लंबी छुट्टियां होने के कारण कई बार लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर अवकाश के दिन एक खाते से दूसरे Bank Account में पैसे
ट्रांसफर करना है तो आप इसके लिए NET Banking, Mobile Banking या UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा Cash निकालने के लिए आप ATM का इस्तेमाल कर सकते है। (Bank Holidays in September 2023).
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें