Dark Circles Removal : आंखों के नीचे होने वाले Dark Circles से हैं परेशान, तो अपनाइए ये 5 घरेलू नुस्खे, झटपट हो जाएंगे दूर : Life Style


Kale Ghere Kaise Hataye : डार्क सर्कल्स (Dark Circles) हमारे चेहरे की खूबसूरती (Beauty Of The Face) पर एक दाग की तरह तो होते ही हैं, इसके अलावा Dark Circles के कारण लोग अपनी असल उम्र यानि Real Age से कहीं

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ज्यादा नजर आने लगते हैं. आप भी अगर Dark Circles से परेशान हैं तो सबसे पहले आपको पूरी नींद (Good Sleep) लेने की कोशिश करनी चाहिए. नींद कम लेना, तनाव और अवसाद के कारण आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं।

लगातार आपकी नींद पूरी न हो रही हो तो Dark Circles आना स्वाभाविक है. Dark Circles को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय (Home Remedies) काफी कारगर साबित होते हैं, आज हम आपको उन्ही के बारे में बता रहे हैं।

आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करेगा Tea Bag

आपको बताते चलें की Tea Bag से केवल आप चाय का मजा (Fun Of Tea) ही नहीं ले सकते बल्कि अपनी आंखों के नीचे के काले घेरों को भी इसकी मदद से कम कर सकते हैं। (Kale Ghere Kaise Hataye). इसके लिए आपको Tea Bag को

पहले कुछ देर के लिए फ्रिज (Refrigerator) में रखना होगा फिर Refrigerator से इसे निकाल कर अपनी आंखों के नीचे Dark Circles पर लगाना है. दिन में ऐसा आप दो बार करें, धीरे-धीरे Dark Circles से छुटकारा पा सकेंगे.

आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करेगा आलू का रस

बताते चलें की आलू का रस डार्क सर्कल हटाने में काफी असरदार होता है (Potato Juice Is Very Effective In Removing Dark Circles). इसके लिए आपको आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लेना है

अब रुई की मदद से आपको बताते चलें की इस आलू का रस (Potato Juice) को आंखों पर लगा लेना है, इससे आपको काले घेरे से धीरे-धीरे छुटकारा मिल जाएगा (Get Rid Of Dark Circles Slowly).

आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करेगा संतरे का रस

संतरे का जूस (Orange Juice) निकाल लें, इसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की मिला लें. अब कॉटन की मदद से इस Mixture को अपने आंखों के नीचे Dark Circles पर लगाएं. इससे आपके Dark Circles तो दूर होंगे ही आंखों में चमक भी आएगी.

आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करेगा बादाम का तेल

बादाम में विटामिन E काफी अच्छी मात्रा में होता है (Vitamin E Is Very Good In Almonds). डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए आपको बादाम का तेल (Badam Oil) लेकर उंगलियों की मदद से Dark Circles पर लगाना चाहिए,

इसे लगाते हुआ आप हल्का-हल्का मसाज करें (Massage Lightly). रात को इसे लगा कर छोड़ दें. ऐसा नियमित करने से हफ्ते भर के अंदर असर दिखने लगेगा. (Home Remedies For Dark Circles In Hindi).

आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करेगा ठंडा दूध

आपको बताते चलें की दूध में कई विटामिन्स और पोषक तत्व मिलते हैं (Many Vitamins And Nutrients Are Found In Milk) जो हमारी सेहत के साथ ही स्किन के लिए फायदेमंद (Beneficial For Skin) होते हैं. आंखों के आस-पास आए

डार्क सर्कल्स के लिए भी दूध काफी असरदार होता है (Milk Is Also Very Effective For Dark Circles). दूध को कॉटन की मदद से Dark Circles पर अप्लाई करें और फिर 15 मिनट बाद इसे धो दें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link