आज फिर महंगा हुआ सोना, चांदी के भाव भी बढ़े, जानें 10 ग्राम सोने की कीमत : Business


Gold Silver Price Today : त्योहारी सीजन यानि Festival Season में मांग बढ़ते ही सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होने लगी है. आज सोमवार 04 September, 2023 को भारतीय सर्राफा बाजार (Indian Bullion Market)

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बाजार हरे निशान के साथ खुला. इस दौरान Gold Silver Price में इजाफा देखने को मिला. सोने और चांदी के दाम (Gold Silver Price Today) 120-120 रुपये बढ़त के साथ खुले. आपको बताते चलें की इसके बाद भारतीय सर्राफा यानि

Indian Bullion Market में 22 कैरेट सोने की कीमत यानि 22K Gold Price 54,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई. जबकि 24 कैरेट वाला सोना यानि 24K Gold Price 59,720 रुपये प्रति दस ग्राम होगा.

वहीं चांदी का भाव (Silver Price) 120 रुपये की बढ़त के साथ 75,090 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया. वहीं मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange- MCX) पर सोना 0.23 फीसदी यानी 135 रुपये की बढ़त के साथ

59,530 रुपये पर ट्रेंड करने लगा. जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) 0.17 प्रतिशत यानी 126 रुपये बढ़कर 75,215 रुपये प्रति किग्रा पर ट्रेंड करने लगी. (Gold Silver Price Today).

चार प्रमुख महानगरों में क्या हैं सोने-चांदी के दाम

बताते चलें राजधानी दिल्ली में बढ़त के बाद 22K Gold Price 54,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24K Gold Price बढ़कर 59,520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई. जबकि चांदी की कीमत यहां 74,810 रुपये प्रति किग्रा चल रही है.

उधर Mumbai में सोने (22 कैरेट) 54,652 रुपये तो 24K Gold Price 59,620 रुपये प्रति दस ग्राम पर व्यापार कर रहा है. जबकि एक किलो चांदी की कीमत यानि Silver Price यहां 74,940 रुपये हो गई है

बता दें Kolkata में 22K Gold Price 54,578 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है. जबकि 24K Gold Price ₹59,540 रुपये हो गया है. वहीं Kolkata में चांदी 74,840 रुपये प्रति किग्रा पर व्यापार कर रही है. जबकि Chennai में 22 कैरेट वाले सोने

का भाव यानि 22K Gold Price 54,817 रुपये तो 24 कैरेट वाला गोल्ड 59,800 रुपये प्रति दस ग्राम में मिल रहा है. जबकि चांदी की कीमत यानि Silver Price यहां 75,160 रुपये प्रति किग्रा हो गई है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link