Web Series Review : यदि आप Best Suspense, Action, Thrill के साथ देशभक्ति वाली Web Series के शौकीन है तो आप सभी इस रोमांचित Series को देख सकते है. क्योंकि यह Suspense, Action और Thrill से भरपूर है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
बता दें कि, ये Web Series आतंकवाद पर प्रहार करती है. इस “द फ्रीलांसर” Series में Mohit Raina, Anupam Kher, Kashmira Pardesi, Sushant Singh, Ayesha Raza Mishra, Manjari Phadnis, Sarah Jane Dias जैसे अभिनेतायें नजर आयेंगे. वहीं IMDb पर इसकी रेटिंग 8.1 है.
वेब सीरीज की कहानी
यदि आप सभी इस Web Series की Story जानने में दिलचस्पी रखते है तो हम आप सभी को बता दें कि, इस Web Series की कहानी एक किताब पर केंद्रित है. जिसका नाम है ‘’A Ticket to Syria’’ और इसके लेखक शिरीष थोराट है.
वहीं इस Series की Story सीरिया में फंसे एक लड़की को छुड़ाने को बताती है. जिसका नाम Alia Khan (कश्मीरा परदेशी) है. Avinash Kamath (मोहित रैना) एक पूर्व पुलिस अधिकारी से Freelancer बने होते है.
वेब सीरीज रिव्यू
बता दें कि, यकीनन ये Series आपको बांधे रखेगी. क्योंकि इस Web series मे नीरज पांडे का सिग्नेचर स्टाइल दिखता है. वहीं कहानी बताने से लेकर तमाम अभिनेताओं के चरित्र-चित्रण तक नीरज पांडे दर्शकों को बंधे रहने पर मजबूर किया हैं. इसमें एक लड़की को शादी के झांसे में फंसा कर उसे अपहरण करके उसे Syria ले जाया जाता है.
हम आप सभी को बता दें कि, ये Web Series ‘A Ticket to Syria’ पुस्तक पर बनाई गई है। इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. मूल तौर पर कहानी की setting को मालदीव से बदलकर भारत किया गया है. जिसमें Avinash Kamath Freelancer (भाड़े का सैनिक ) बने हैं जो अपने एक नेक मित्र की बेटी को वापस लाने के लिए निकलते हैं.
बता दें कि, ये Web Series प्रथम सीन से ही अधिक Impact डालने वाला है. वहीं इस Web Series को बहुत ही अच्छे ढंग से पिरोया गया है जो दर्शकों पर बहुत प्रभाव डालती है.
Series की गहराई दर्शकों में Create Suspense करती है. वहीं Inayat Khan के साथ मुंबई पुलिस अधिकारी के रूप में Avinash का जीवन, छोटी आलिया के साथ खुशनुमा पल, मृणाल के साथ उसकी Married Life, ये सब मुख्य Role के साथ चलते रहते हैं.
क्यों देखें
यदि आप ये जानने में रुचि रखते है कि, हम ये Series क्यों देखें तो, हम आप सभी को बता दें कि, Neeraj Pandey और Director Bhav Dhulia ने अपने लेखकों की टीम (Ritesh Shah और Shirish Thorat) के साथ Screenplay में रफ्तार को बनाए रखा है. बता दें कि, ‘द फ्रीलांसर’ Suspense से भरपूर है। और इसे आप सभी को ज़रुर ही देखनी चाहिए.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें