Besan Aur Dudh Face Pack : चेहरे पर इस तरह बेसन और दूध लगाकर लाएं स्किन में निखार, दिखने लगेगी खूबसूरत-दमकती त्वचा : Life Style


Besan aur Dudh ka face pack : हर कोई अपने चेहरे की चमक (Facial Glow) बढ़ाना चाहता है, चाहे महिला हो या पुरुष. जब भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अच्छे फेस पैक बनाने का सोचते है, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में बेसन और हल्दी (Gram Flour and Turmeric) आता है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

लेकिन क्या आपने कभी बेसन और दूध चेहरे पर लगाया है. अगर नहीं तो हम आप सभी को बता दे की, बेसन और दूध का Face Pack भी हमारे चेहरे के लिए फायदेमंद होता है. यह आपकी Skin से Dead Cells को हटाने के साथ Skin की चमक को बेहतर कर सकता है.

नियमित तौर पर चेहरे पर बेसन और दूध का मिश्रण लगाने से आपकी Skin की चमक काफी अच्छी हो सकती है. साथ ही Skin के दाग-धब्बे (Stains) कम हो सकते हैं. तो आज हम आप सभी को अपने इस लेख में बताएंगे कि, कैसे Skin के लिए बेसन और दूध के फायदे और कैसे करें इसका प्रयोग?

चेहरे से हटाएं अतिरिक्त ऑयल

Gram Flour and Milk Face Pack स्किन पर लगाने से चेहरे पर मौजूद Excess Oil आ जाता है. यह आपकी स्किन से रोम छिद्रों से Excess Oil को कम कर सकता है. इसके इस्तेमाल करने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच दूध Mix कर ले.

अगर आप चाहें तो 1 चुटकी हल्दी और दही भी मिक्स कर सकते हैं. इसके बाद इस Face Pack को अपने चेहरे पर लगाएं और चेहरे को अच्छे से साफ कर लें. इससे आपकी स्किन पर चमक (Glow on Skin) आ जाएगी.

स्किन की टैनिंग हो सकती है कम

स्किन से टैनिंग (Skin Tanning) की परेशानी को दूर करने के लिए आप Gram Flour and Milk Face Pack का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी में दूध और बेसन लें. इसमें थोड़ा सा नींबू का रस (Lemon Juice) और हल्दी मिक्स करें. इसके बाद इस Face Pack को चेहरे पर लगाएं. इससे Skin Tanning की समस्या कम हो जाती है.

पिंपल्स को हटाने में करता है मदद

अगर आपको भी Pimples की समस्या है तो Gram Flour and Milk Face Pack आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. Pimples और Acne को कम करने के लिए 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दूध और

1 चम्मच चंदन पाउडर (Sandalwood Powder) मिक्स कर लें. इसके बाद इस Face Pack को चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे आपके Skin से Pimples और Acne की परेशानी को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

अगर आप अपने चेहरे की खूबसूरती (Beauty of The Face) को बढ़ाना चाहते हैं तो Gram Flour and Milk Face Pack लगा सकते हैं. पर, आप इस बात ध्यान रखें कि, आपको इससे किसी तरह की परेशानी है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link