Agarbatti Making Business Idea : अगर आप भी अपना कोई Business Start करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक Best Business Idea दे रहे हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपने घर से ही आसानी से शुरू
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
कर सकते हैं. दरअसल, हम यहां अगरबत्ती बनाने के बिजनेस की बात कर रहे हैं. Market में अगरबत्ती की Demand हमेशा ज्यादा रहती है. ऐसे में यह Agarbatti Making Business आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
अगरबत्ती को बांस की पतली छड़ी से बनाया जाता है. प्राकृतिक रूप से (Naturally) पाए जाने वाले सुगंधित फूल या चंदन (Scented Flowers Or Sandalwood) जैसी अन्य सुगंधित पेस्ट इस अगरबत्ती पर लगाया जाता है।
आपको बताते चलें की अगरबत्ती भारत में लगभग हर घर में डेली यूज (Daily Use) होने वाली चीज है. आज आइए जानते हैं कि आप इसका बिजनेस (Agarbatti Making Business Idea) कैसे शुरू कर सकते हैं।
घर से ही शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस
इस बिजनेस (Agarbatti Making Business) को आप अपने घर से ही आसानी से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बाहर कहीं जगह लेने की कोई जरूरत नहीं है. अगरबत्ती की Demand उत्सव या त्योहारों के दौरान काफी बढ़ जाती
है. आपको बता दें कि 90 से अधिक देश अगरबत्ती का उपयोग करते हैं. वहीं भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इन अगरबत्तियों का निर्माण करता है और अंतरराष्ट्रीय मांग (International Demand) को पूरा करता है। (New Business Idea).
प्रोडक्ट की क्वालिटी से बढ़ेगी डिमांड
आजकल Market में अगरबत्ती बनाने वाली कई कंपनियां मौजूद हैं. लेकिन अगर आप Agarbatti Business में नए प्रयोग करके एक ऐसा Product तैयार कर सकते हैं जो Market में मौजूद बाकि Product को टक्कर दे सकता है इसके लिए आप
विशेष प्रकार की फूलों की सुगंध का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके बनाए Product की Quality लोगों को पसंद आती है तो Market में जल्दी ही इसकी Demand बढ़ने लगेगी और उससे आपका Business तेजी से ग्रोथ करेगा.
50 से 60 हजार रुपये होगा मुनाफा
बताते चलें Agarbatti Making Business शुरू करने के लिए आपको License की जरूरत होगी. इसके साथ ही आपको कंपनी का GST Registration भी कराना होगा. अगर आप Agarbatti Making Business को छोटे लेवल
से शुरू करते हैं तो आपको 40 से 80 हजार रुपये तक के निवेश (Investment) की जरूरत होगी. इससे आप हर महीने लगभग 1.5 लाख रुपये तक का कारोबार आसानी से कर सकते हैं और 50 से 60 हजार रुपये आपका मुनाफा होगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें