16 सितंबर तक होगी स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा, शेड्यूल व एग्जाम पैर्टन देखें : BRABU


BRABU UG 1st Mid Semester Exam Date 2023 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU), में स्नातक सत्र 2023-27 के छात्रों के लिए स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 की तिथि तय की जा चुकी हैं और इसके लिए

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.

इसका पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अगर आप बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के छात्र हैं और इस बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 में शामिल होना चाहते हैं तो यह परीक्षा ऑफलाइन के माध्यम से आज 11 सितंबर, 2023 से शुरू हो गई हैं।

BRABU UG 1st Mid Semester Exam 2023 – Short Details

University Name Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur
Article Name BRABU UG 1st Mid Semester Exam 2023
Article Type Latest Update
Session 2023-27
Course B.SC., B.COM & B.A.
Exam Semester 1
Exam Schedule Available
Exam Starts From? 11 September, 2023
Exam Ends On? 16 September, 2023
Official Website www.brabu.net

BRABU UG 1st Mid Semester Exam Center 2023 ?

अगर आप भी बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 किस तिथि को आयोजित की जाएगी। आपके कॉलेजों में इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप सभी को बता दें कि इससे रिलेटेड नोटिफिकेशन आपके कॉलेज के तरफ से जारी

किया जाता है और वह भी रोल नंबर वाइज छात्र-छात्राओं का अपने सुविधानुसार कॉलेज परीक्षा लेती है तो आप बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 किस तिथि को आयोजित होगी इससे संबंधित जानकारी अपने कॉलेजों से प्राप्त

करें। क्योंकि विश्वविद्यालय की ओर से सत्र परीक्षा कब से कब तक आयोजित होगी इस से रिलेटेड नोटिफिकेशन जारी किया गया है किस छात्र-छात्राओं का बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 किस तिथि को होगी यह विश्वविद्यालय

की ओर से नहीं कहा गया है यानी कॉलेज अपनी सुविधा अनुसार उस तिथि तक बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 किसी भी छात्र- छात्राओं का ले सकता है।

आप सभी को बता दें कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, BRABU UG 1st Mid Semester Exam Center आपका Home Center ही होगा। यानी जिस कॉलेज में

आपका नाम है उसी कॉलेज में बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 होगी। अब आप की परीक्षा किस तिथि को होगी इसके लिए विश्वविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर कहा गया है कि 11 सितंबर, 2023 से लेकर 16 सितंबर, 2023 तक बीआरएबीयू स्नातक प्रथम मिड सेमेस्टर परीक्षा 2023 आयोजित की जाएगी।

BRABU UG 1st Mid Semester Exam Pattern 2023?

बताते चलें स्नातक सत्र 2023-27 के हर सेमेस्टर में छह पेपर 600 अंकों के होंगे. हालांकि सभी के लिए क्रेडिट अलग-अलग तय किया गया है. जो ऑनर्स के विषय है, वही मेजर कोर्स में शामिल होंगे. मेजर कोर्स के लिए छह क्रेडिट हैं. वहीं माइनर कोर्स

के लिए तीन, Multidisciplinary Course के लिए तीन, MIL के लिए दो, स्किल इनहेंस के लिए तीन और वैल्यू एडेड कोर्स के लिए तीन क्रेडिट स्कोर निर्धारित किये गये हैं. मल्टीडिसीप्लीनरी कोर्स का सिलेबस नहीं होने के कारण विश्वविद्यालय के एकेडमिक

काउंसिल की निर्णय किया है कि एमजेसी से संबंधित विषयों का चयन इसमें किया जा सकता है। सीआइए (कॉन्टीन्यूअस इंटरनल एसेसमेंट) में अंक विद्यार्थियों की उपस्थिति और आचरण पर दिये जायेंगे. परीक्षा विभाग की ओर से अंकों का

निर्धारण कर दिया गया है, जिसे Academic Council से अप्रूवल भी मिल गया है. इसमें कहा गया है कि थ्योरी वाले विषयों में 30 अंक का सीआइए होगा. इसमें 15 अंक की लिखित परीक्षा होगी. 10 अंक सेमिनार, क्विज, प्रजेंटेशन या एसाइनमेंट पर

होगा. वहीं पांच अंक उपस्थिति व आचरण के लिए रखा गया है. प्रैक्टिकल वाले विषयों में 25 अंक का प्रैक्टिकल टेस्ट और पांच अंक उपस्थिति व आचरण के लिए रखा गया है।

________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें

NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.





















Source link