सीईटी से होगा रेलवे, SSC, बैंक में नौकरी! 2024 से एनआरए लेगा परीक्षा, जाने इसका मतलब : Career


NRA CET 2024 : आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से बताना चाहते हैं कि, केंद्रीय विभागों में भर्तियां अब Common Eligibility Test के जरिए होगी. इस परीक्षा के जरिए Group ‘B’ और Group ‘C’ के पदों को भरा जाएगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, CET Examination का आयोजन National Recruitment Agency की ओर से किया जाएगा. साल 2024 में CET Examination की शुरुआत होने की संभावना है. मई-जून 2024 में स्नातक स्तर CET Examination का आयोजन हो सकता है.

साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा . इसका Score Card 3 साल से लिए वैध रहेगा. CET Examination देश के 117 जिलों में निर्धारित 1000 से भी अधिक केंद्रों पर होगा. रिपोर्ट के मुताबिक CET Score Card के आधार पर केंद्रीय विभागों के अलावा, केंद्रीय कंपनियां, राज्य सरकारें और Private Sector भी भर्तियां कर सकते हैं.

सिलेबस, फीस पर एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट तैयार

आप सभी को बता दे यह परीक्षाएं अभी तक Service Selection Commission, Railway Recruitment Board और Institute of Banking Personal Selection जैसी अलग-अलग Agencies के माध्यम से होती हैं. NRA के सूत्रों के अनुसार, CET के Syllabus, Exam Scheme, Fees, Normalizationके बारे में विशेषज्ञ परामर्श कमेटी की Report तैयार हो चुकी है.

NIC की ओर से NRA की परीक्षाओं के लिए Digital Platform के परीक्षण का काम भी पूरा होने वाला है. NRA ने रेलवे बोर्ड, बैंकिंग संस्थान और सेवा चयन आयोग से इस संबंध में चर्चा शुरू कर दी है. पिछले महीने संसद की स्थायी समिति की Report में Agency ने बताया था कि CET के आयोजन की उसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

रेलवे बोर्ड से परीक्षा केंद्र बढ़ाने की सिफारिश

हम आप सभी को बता दे, तीनों स्तरों (10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट) पर एक साथ CET आयोजित करने पर पहली बार में उम्मीदवारों (Candidates) की बहुत बड़ी संख्या को संभालना होगा. इसके बाद समिति ने Graduate लेवल की CET से शुरूआत करने की सिफारिश की है.

कमेटी ने रेलवे भर्ती बोर्ड से CET के शुरू होने तक परीक्षा केंद्र बढ़ाने की सिफारिश की है, जिससे उम्मीदवारों को 100-200 किमी के दायरे में ही परीक्षा (Examination Center) केंद्र मिल जाए। बैंकिंग भर्ती एजेंसी को भी अपनी क्षमता में बढ़ोतरी करने को कहा गया है.

कॉमन टेस्ट से गैप कम होगा

NRA के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अभी अलग-अलग Agencies 50 से भी अधिक परीक्षा आयोजित कराती हैं. Notification से लेकर चयन प्रक्रिया में 12-18 महीने लग जाते हैं. एक Common Test से यह गैप कम होगा.

उदाहरण के लिए हम आप सभी को बता दे, Railway Recruitment Board ने बीते 5 वर्षों में सात नोटिस के जरिए C – Group के 2,83,747 पदों की रिक्तियों के लिए परीक्षाएं कराई. इनमें से 1,43,034 पदों की भर्ती हुई, जबकि 1,40,713 पदों के लिए प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में है. उल्लेखनीय है कि, केंद्र ने दिसंबर, 2020 में National Recruitment Agency की स्थापना की थी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link