ये बैंक दे रहा है 75000 रुपये की स्कॉलरशिप, जाने क्या है आवेदन की योग्यता व आवेदन प्रक्रिया? : Scholarship


HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024 : यदि आप भी विद्यालय यानि स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट या फिर महाविद्यालय यानि कॉलेज से स्नातक (UG) / स्नातकोत्तर (PG) कर रहे युवा स्टूडेंट जो की स्कॉलरशिप प्राप्त करना

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

चाहते हैं तो HDFC Bank आपके लिए धमाकेदार स्कॉलरशिप लेकर आया है। जिसके अंतर्गत आज हम आपको अपने इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक से HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024 के बारे में बताएंगे।

बता दें कि HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024 हेतु आवेदन करने के लिए आप सभी विद्यार्थियों को इसी महीने के 30 सितंबर, 2023 तक नीचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना होगा

HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024- Short Details

Scholarship Name HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024
Provider Details HDFC Bank
Category Scholarship
Eligibility Students pursuing Class 1 to UG and PG course-level studies
Scholarship Amount Up to INR 75,000
Apply Mode Online
Online Apply Start Date Started
Online Apply Last Date 31 September, 2023
Official Website www.hdfcbank.com

HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024- Eligibility Criteria

● इस स्कॉलरशिप के लिए विद्यार्थी को वर्तमान में प्राइवेट, सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 1 से 12वी, Diploma, ITI, Polytechnic, UG और PG कोर्स में पढ़ना चाहिए

● एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24 के लिए आवेदक को पिछली योग्यता परीक्षा में कम से कम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए

● एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24 के लिए आवेदक की वार्षिक परिवारिक आय 2.5 लाख रुपया से कम होनी चाहिए

● उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी जो पिछले 3 वर्षों के दौरान व्यक्तिगत या परिवारिक संकटों का सामना कर रहे हैं, जिसके कारण हुए शिक्षक की लागत करने में असमर्थ है और पढ़ाई छोड़ने का खतरा है।

● एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए

HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024- Required Documents

पासपोर्ट साइज फोटो,

पिछले साल का मार्कशीट,

आवेदक के पहचान पत्र (Aadhaar Card/Voter ID Card/Driving Licence),

वर्तमान वर्ष का प्रवेश प्रमाण (शुल्क/एडमिट कार्ड/ संस्थान ID कार्ड/ बोनाफाईड प्रमाणपत्र)(2023-24)

आवेदक का Bank Passbook,

आय प्रमाण पत्र ( ग्राम पंचायत/ वार्ड काउंसलर/ सरपंच के द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र),

आय प्रमाण पत्र (SDM/DM/CEO/)के द्वारा,

परिवारिक/ व्यक्तिगत संकट प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),

HDFC Bank Parivartan ECSS Scholarship 2023-2024- Apply Process

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का ईसीएसएस कार्यक्रम 2023-24 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

HDFC Bank के ऑफिशियल वेबसाइट के होम-पेज पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पॉप-अप खुलेगा। अब यहां पर आपको Register का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा।

● क्लिक करने के बाद आपको, इसका Registration Form खुलेगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा और अंत में,आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करके इसका Login ID और Password प्राप्त कर लेना है

● पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल में लॉगइन करना होगा । पोर्टल में लॉग-इन करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म को आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा

● भरने के बाद आपसे मांगे जाने वाले सभी कागजात को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अंत में,आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद इसकी रसीद मिल जाएगी,जिसे आप को सुरक्षित प्रिंट करके रख लेना होगा।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link