रद्द हुई बिहार STET परीक्षा की नई डेट व एडमिट कार्ड जारी, देखें पूरी गाइडलाइंस : BSEB


Bihar STET New Exam Date 2023 : बिहार के मुजफ्फरपुर में 04 सितंबर, 2023 को आयोजित बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 के दौरान दो परीक्षा केंद्रों पर Technical Problems को लेकर प्रथम पाली में बवाल हुआ था.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की ओर से प्रथम पाली की बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 रद्द हो गई थी. परीक्षा केंद्र संख्या 3504 एवं 3505 पर हुए बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 को रद्द किया गया है

आपको बता दें प्रथम पाली में आयोजित Mathematics Subject (Code 110) की परीक्षा ली जानी थी. अब इस परीक्षा की नई तारीख आ गई है। आज गुरुवार यानि 14 सितंबर, 2023 को इस संबंध में Official Notice जारी किया गया है।

18 सितंबर को होगी परीक्षा, न्यू एडमिट कार्ड जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की ओर से ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, इन दोनों केंद्रों की प्रथम पाली की बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 आगामी 18 सितंबर, 2023 को निर्धारित Exam Centers पर आयोजित की जाएगी

वहीं एग्जाम सेंटर का डिटेल्स एवं समय एडमिट कार्ड पर अंकित है. संबंधित सभी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। (Bihar STET New Exam Date 2023).

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना की ओर से ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, अतः संबंधित सभी अभ्यर्थी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने USER ID और PASSWORD के

माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उक्त के अलावा बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 (पेपर-1 एवं पेपर-II) के शेष सभी विषयों का एडमिट कार्ड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है

इस वजह से रद्द कर दी गई थी परीक्षा

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 04 सितंबर, 2023 को बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 की पहली पाली की परीक्षा के दौरान System Fail होने को लेकर के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया था. आपको बताते चलें की मुजफ्फरपुर के खबड़ा

IT जोन सेंटर पर परीक्षा में धांधली की शिकायत करते हुए परीक्षार्थी हंगामा करने लगे थे. आरोप लगाया था कि बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 में जो System प्रयोग किए जा रहे हैं उसे हैक कर लिया गया है। वहीं कुछ परीक्षार्थियों ने आरोप

लगाया था कि Biometric नहीं लिया गया. बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 की शुरुआत भी काफी देर से हुई. सेंटर पर कई परीक्षार्थी पहले से बिहार एसटीईटी परीक्षा 2023 दे रहे थे. हंगामे की सूचना पर मौके पर SDM अमित कुमार और ASP

अवधेश दीक्षित पहुंचे थे. परीक्षार्थियों की समस्या को सुना था. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से बात की थी. इसके बाद पहली पाली की Bihar STET Exam 2023 को रद्द यानि Cancel करने का फैसला लिया गया था.

Bihar STET Admit Card Download – Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link