गूगल दे रहा है नौकरी का मौका, मिलेंगे ₹80000 प्रति माह, ऐसे करें आवेदन : Internship


Google Winter Internship 2024 : भारत के अधिकांश महाविद्यालय यानि कॉलेज छात्र Career विकास के लिए दुनिया की मशहूर कंपनियों (Famous Company) के साथ जुड़ना चाहते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ऐसे युवाओं के पास गूगल के साथ काम करने का बेहतरीन मौका है। आपको बताते चलें Google ने Google Winter Internship 2024 की घोषणा की है। अगर आप प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ अपने करियर

की शुरुआत करना चाहते हैं तो ये Google Winter Internship 2024 आपके लिए सुनहरा अवसर साबित होगी। आइए इस Google Winter Internship 2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Google Winter Internship 2024- किस पद के लिए है इंटर्नशिप

आपको बताते चलें की Google अपने कार्यालय में Software Engineering Intern के लिए प्रतिभाशाली लोगों की तलाश कर रहा है। इस Google Winter Internship 2024 के दौरान आपको कंपनी के मेन प्रोडक्ट और सर्विसेज को

समझने के साथ तकनीकी चुनौतियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। ये काम जटिल समस्याओं के लिए नवीन समाधान तैयार करने के बारे में है। बताते चलें की Google Winter Internship 2024 के दौरान आपको सर्च क्वालिटी बढ़ाना,

कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म और Network Technology को विकसित करना, Complex Auction System, Video Indexing को ऑटोमैटिक करना जैसे काम करने होंगे। (Google Winter Internship 2024 Apply).

Google Winter Internship 2024- कौन कर सकता है आवेदन?

आपको बताते चलें की इस Google Winter Internship 2024 के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित तकनीकी क्षेत्र में ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकन होना जरूरी है। उम्मीदवारों को सॉफ्टवेयर विकास का अनुभव होना चाहिए

और एक से अधिक भाषाएं जैसे C, C++, जावा, जावा स्क्रिप्ट, पाइथन में कोडिंग दक्षता होना भी जरूरी है। इसके अलावा Data Structure, Web Application Development, Machine Learning, बड़े सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित करना, नेचुरल लैग्वेज प्रोसेसिंग, मोबाइल एप्लिकेशन डेवलपमेंट से परिचित युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Google Winter Internship 2024- कहां होगी इंटर्नशिप

ये Google Winter Internship 2024 जनवरी, 2024 से शुरू होगी। इसकी अवधि 22 से 24 सप्ताह की होगी। इंटर्नशिप का स्थान बेंगलोर और हैदराबाद है। इसके अलावा उम्मीदवार तेलंगाना को भी अपना कार्यस्थल चुन सकते हैं।

Google Winter Internship 2024- कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

आपको बताते चलें की Google Winter Internship 2024 के दौरान उम्मीदवारों को 83.947 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड (भुगतान) मिलेगा। इस Google Winter Internship 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आपको बताते चलें की

उम्मीदवारों को 1 October, 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। Google Winter Internship 2024 पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। (Google Winter Internship 2024 Apply)

Google Winter Internship 2024- कैसे करें आवेदन?

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां Resume सेक्शन में अपना CV या BioData संलग्न करें। ध्यान रखें कि CV में कोडिंग भाषा दक्षता शामिल होना चाहिए। इसके बाद Higher Education सेक्शन में जाएं और

अपनी फील्ड भरें, Degree Status में नॉउ अटेंडिंग का विकल्प चुनें अपने अनुभव और उपलब्धि से संबंधित रिकार्ड अपलोड करें। उम्मीदवार ध्यान रखें कि 1 अक्टूबर, 2023 के बाद आवेदन का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा।

Google Winter Internship 2024 Online Apply – Click Here

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link